
फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. शुक्रवार को ओडिशा से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई. बालासोर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई है. दर्दनाक हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' फिल्म बिजनेस के लिए बहुत बड़ा सरप्राइज लेकर आई है.
500 करोड़ में बनी 'आदिपुरुष' ने रिलीज से पहले ही कमाए 400 करोड़, प्रभास की फिल्म से इंडस्ट्री बड़ी उम्मीदें
प्रभास और कृति सेनन की फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर जनता में बहुत एक्साइटमेंट है. फिल्म का ट्रेलर और गाने खूब पसंद किए जा रहे हैं. बहुत बड़े स्केल और बजट के साथ बनी इस फिल्म से ट्रेड को भी जबरदस्त उम्मीद है. रिलीज से पहले ही 'आदिपुरुष' ने 400 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर डाला है.
Odisha train accident: सलमान खान-Jr. NTR समेत सेलेब्स ने जताया दुख, चिरंजीवी ने की ब्लड डोनेशन के लिए अपील
ओडिशा ट्रेन हादसे ने देशभर के लोगों का दिल दहला दिया है. हर ओर तबाही का मंजर नजर आ रहा है. ट्रेन हादसे में 280 लोगों की जान चली गई. संकट की घड़ी में हर कोई पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा दिख रहा है. घटना पर कई सेलेब्स ने ट्वीट करते हुए दुख जताया है.
कड़क सास को सबक सिखाने आ रही है देसी बहू, 'सास भी कभी बहू थी' का धमाकेदार ट्रेलर आउट
'सास भी कभी बहु थी' का ऑफिशियल ट्रेलर B4U भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. फिल्म 'सास भी कभी बहू थी' प्योर फैमली ड्रामा है. फिल्म के ट्रेलर में सास के किरदार में किरण यादव और बहू के रूप में संचिता बनर्जी नजर आ रही हैं.
'जरा हटके जरा बचके' ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग कलेक्शन से किया सरप्राइज, इंडस्ट्री के लिए गुड न्यूज लाई विक्की-सारा की फिल्म
विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' फिल्म बिजनेस के लिए बहुत बड़ा सरप्राइज लेकर आई है. फिल्म का ट्रेलर कुछ खास पसंद नहीं किया गया था. माना जा रहा था कि फिल्म की शुरुआत कुछ खास नहीं होने वाली. लेकिन इस फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन एक खुशनुमा सरप्राइज लेकर आया है.
शादी के 12 साल बाद पत्नी जूही बब्बर संग स्क्रीन शेयर करेंगे अनूप, बोले- साथ काम करके मजा आएगा
अनूप सोनी, टैलेंटेड एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं. थिएटर, टीवी, हिंदी फिल्में करके इन्होंने खुद को साबित किया है कि यह किसी से कम नहीं. 'बालिका वधु' से अनूप लाइमलाइट में आए थे. इसके बाद इन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वहीं, पर्सनल लाइफ की अगर बात करें, तो अनूप ने राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर से शादी रचाई थी. दोनों की पहली मुलाकात थिएटर में ही हुई थी. आज दोनों का 10 साल का एक बेटा है.