Advertisement

PAK टीवी इंडस्ट्री से एक्ट्रेस मावरा ने की तौबा, कभी किस‍िंग सीन को लेकर थीं चर्चा में

मावरा के करियर के पिछले कुछ साल काफी बिजी बीते. एक्ट्रेस ने लगातार हिट सीरियल्स, और प्ले में काम किया. वहीं साथ-साथ अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान दिया. लेकिन पिछले कुछ समय से मावरा स्क्रीन पर बिल्कुल भी दिखाई नहीं दी है. फैन्स मानने लगे हैं कि मावरा ने इंडस्ट्री छोड़ दी है.

मावरा होकेन, हर्षवर्धन राणे मावरा होकेन, हर्षवर्धन राणे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

फिल्म सनम तेरी कसम की एक्ट्रेस मावरा होकेन तो आपको याद ही होंगी. एक किसिंग सीन से पाकिस्तान की इस एक्ट्रेस ने दोनों देशों में तहलका मचा दिया था.  मावरा पाकिस्तान की टॉप और पॉपुलर एक्ट्रेस में शुमार हैं. लेकिन कुछ समय से मावरा स्क्रीन से गायब है. माना जा रहा है कि मावरा ने पाक की टीवी-फिल्म इंडस्ट्र को अलविदा कह दिया है. अब एक्ट्रेस ने इसकी वजह बताई है. 

Advertisement

लॉलीवुड को कहा अलविदा

मावरा के करियर के पिछले कुछ साल काफी बिजी बीते. एक्ट्रेस ने लगातार हिट सीरियल्स, और प्ले में काम किया. वहीं साथ-साथ अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान दिया. लेकिन पिछले कुछ समय से मावरा स्क्रीन पर बिल्कुल भी दिखाई नहीं दी है. फैन्स मानने लगे हैं कि मावरा ने इंडस्ट्री छोड़ दी है. लेकिन फिक्र मत कीजिए, ऐसा बिल्कुल नहीं है. मावरा ने हाल ही में इसका खुलासा किया कि वो पर्दे से गायब क्यों हैं. साथ ही मावरा ने अपने आगे प्लान्स भी बताए.  

मावरा के लिए एक्टिंग करियर के साथ पढ़ाई पूरी कर पाना जरा मुश्किल काम रहा. निदा यासिर के शो पर अपनी बहन उरवा के साथ शामिल हुए एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी लॉ कि डिग्री ने उन्हें काफी बिजी रखा. लेकिन इस दौरान वो और ज्यादा मैच्योर फील करने लगी हैं. मावरा ने कहा कि पढ़ने से आपकी सोच ज्यादा ओपन होती है. अब मैं अपने डिसीजन और कॉन्फिडेंट तरीके से लेती हूं.

Advertisement
मावरा होकेन

करने वाली हैं कमबैक

एक्ट्रेस ने बताया कि वो जल्द ही कमबैक करने वाली हैं. लेकिन मावरा अब ऐसा कोई काम नहीं करना चाहती हैं, जिसके सब्जेक्ट को वो सपोर्ट ही नहीं करती हैं. उनके पास फिलहाल बहुत सारे प्रोजेक्ट्स तो नहीं है. लेकिन उन्होंने बताया कि उनकी शाबात सीरीज की टीम एक नए आइडिया पर काम कर रही हैं. जो जल्द ही लोगों के सामने आएगा. तब तक मावरा अपनी पढ़ाई पर ही ध्यान लगा रही हैं. 

वीजे से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मावरा होकेन ने अपनी जिंदगी के फैसले लेने 7वीं क्लास से ही शरू कर दिया था. एक्ट्रेस का पूरा नाम मावरा हुसैन है, लेकिन स्पेलिंग में किए बदलाव की वजह से एक्ट्रेस मावरा होकेन कहलाती हैं. मावरा ने पाकिस्तान में बैक-टू-बैक हिट सीरियल्स देकर अपने नाम का परचम लहरा दिया था. एक्ट्रेस का ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि भारत में फैन बेस काफी मजबूत है. मावरा 30 साल की हैं लेकिन अपने करियर में हर उतार-चढ़ाव देख चुकी हैं. 

मावरा ने 2016 में सनम तेरी कसम फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ हर्षवर्धन राणे लीड एक्टर थे. हर्षवर्धन के साथ मावरा का फिल्म में किसिंग सीन भी था, जिस पर पाकिस्तान में काफी हल्ला मचा था. मावरा को बैन तक करने की मांग की गई थी. लेकिन एक्ट्रेस ने हर किसी के इल्जामों का करारा जवाब दिया था. मावरा ने अपने जवाब में कहा था कि अगर शाहरुख खान कर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं?

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement