
पाकिस्तानी एक्ट्रेस निमरा बूचा का मानना है कि वेब शो 'चुडैल' से उनकी भारत में भी फैन फॉलोइंग बनी है. इस शो को भारतीय प्रोड्यूसर ने प्रोड्यूस किया है. निमरा शो के सक्सेस को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इस वेब शो को पाकिस्तानी फिल्ममेकर असीम अब्बासी ने लिखा है. इसे को-प्रोड्यूस जी एंटरटेनमेंट की शैलजा केजरीवाल ने किया है. इस शो में निमरा ने बतूल जान का किरदार निभाया है. इसके अलावा इसमें महर बानो, यसरा रिज्वी और सरवत गिलानी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं.
'चुडैल' के सक्सेसफुल होने के बाद निमरा बूचा का करियर तेजी से आगे बढ़ रहा है. बता दें कि इनके हाथ 'मिस मार्वल' लगी है, जिसमें यह फवाद खान संग नजर आएंगी. जल्द ही निमरा बूचा थायलैंड के लिए रवाना होंगी. इसके बारे में निमरा बूचा ने खुलकर बात की है.
'मिस मार्वेल' में होंगी निमरा
निमरा बूचा ने कहा, "मैं इस बात को बता सकती हूं अब कि मैं मिस मार्वल का हिस्सा हूं. बस मेरे पास अभी यही है बताने के लिए. हमने काफी हद तक शूटिंग कर ली है. मुझे लगता है कि फिल्म अगले साल रिलीज होगी. मैंने अभी तक इसके बारे में न तो कोई जानकारी शेयर की है और न ही इसके बारे में कोई घोषणा की है. मुझे नहीं पता कि इसके बारे में मुझे बोलने का अभी कितना अधिकार है. मैं काफी अलग इंसान हूं. मैं इस पर अभी कुछ शेयर नहीं कर सकती हूं. बस यही कहूंगी कि फवाद खान को जितना प्यार मिले वह कम है. वह एक बेहतरीन एक्टर हैं."
मार्वल की सीरीज में नजर आएंगे पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान?
निमरा बूचा का कहना है कि अगर उन्हें भारत के किसी प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिलता है तो वह विशाल भारद्वाज के साथ काम करना पसंद करेंगी. वह उनके फेवरेट निर्देशक हैं. उन्हें फिल्म 'मकबूल' काफी पसंद है.