Advertisement

मुश्किल में पाकिस्तान और सेलेब्स अवॉर्ड शो में उड़ा रहे पैसे! ट्रोल्स पर भड़कीं Mahira Khan, बोलीं- मुझे मेरा काम करने दें

पाकिस्तानी सेलेब्स को बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के बजाए, अवॉर्ड शो का हिस्सा बनने पर निशाना बनाया गया था. माहिरा ने कहा कि एक सेलेब कुछ भी कर ले उसे लोगों के तानों का निशाना बनना ही पड़ता है.

माहिरा खान माहिरा खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

पाकिस्तानी सेलेब्स इन दिनों खुद की ही इंडस्ट्री में नफरतों का दौर झेल रहे हैं. इसकी वजह है पाकिस्तान के कई इलाकों में आई बाढ़. पानी का बहाव कई लोगों के घर तक उजाड़ गया. इस बाढ़ की वजह से कई फोल्क आर्टिस्ट भी बेघर हो चुके हैं. इसी बीच पाकिस्तान के कई बड़े आर्टिस्ट टोरंटो में अवॉर्ड फंक्शन का हिस्सा बनते नजर आए. ऐसे में सोशल मीडिया पर इन सेलेब्स को खूब खरी-खोटी सुनाई गई. इस पर अब माहिरा खान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और सभी ट्रोल्स को जवाब दिया है.  

Advertisement

माहिरा ने ट्रोल्स को दिया जवाब

शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी माहिरा खान पाकिस्तान की बड़ी हस्तियों में शुमार की जाती हैं. माहिरा ने भी अवॉर्ड शो में हिस्सा लिया था. उन्हें भी ट्रोल्स का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तानी सेलेब्स को बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के बजाए, अवॉर्ड शो का हिस्सा बनने पर निशाना बनाया गया था. हालांकि कुछ सेलेब्स ने ये क्लैरिफाई किया है कि टोरंटो में हुए हम अवॉर्ड्स के ऑर्गेनाइजर्स पाकिस्तान के बाढ़ पीड़ितों की मदद करेंगे. शो की कमाई का कुछ हिस्सा पीड़ितों की मदद के लिए दिया जाएगा. 

लेकिन सेलेब्स की इन बातों का भी मजाक बनाया गया. राफिया जकारिया ने माहिरा को ट्रोल करते हुए कहा- मुझे विश्वास है कि ये अपनी चारों ड्रेस बाढ़ पीड़ितों को दान करेंगीं और सब ठीक हो जाएगा. इस पूरी ट्रोलिंग कन्ट्रोवर्सी पर माहिरा खान ने जवाब दिया है. माहिरा ने कहा कि एक सेलेब कुछ भी कर ले उसे लोगों के तानों का निशाना बनना ही पड़ता है. अगर वो चैरिटी करते फोटो शेयर करेंगी तो दिखावा कहेंगे. नहीं पोस्ट करेंगी तो मदद ना करने का इल्जाम लगेगा. 

Advertisement

चैरिटी करो तो बुरा ना करो तो...

माहिरा ने ट्विटर पर लिखा- 'हमारे लिए कभी कुछ भी करना ठीक नहीं रहता है. हम मतलब आपके देश के कलाकार हैं. मैंने किया है और अपने हिस्से का करती रहूंगी. अगर ये आपको खुशी देता है, तो मैं अगली बार से मदद करते हुए तस्वीरें ले लूंगी. ओह, लेकिन तब आपको ये अच्छा नहीं लगेगा कि मैं दान करते हुए फोटोज ले रही हूं. शो ऑफ लगेगा. इस तरह की कड़वी बातें कभी खत्म नहीं होंगी. तो आप अपना काम करिये, मुझे जो करना है मैं करूंगी.'

माहिरा खान ने दिया ट्रोल्स को जवाब

माहिरा के इस ट्वीट के बाद कई पाकिस्तानी सेलेब्रिटीज ने उन्हें समर्थन दिया. वहीं कई लोगों ने भी उनकी बात से सहमति जताई. यूजर्स ने माहिरा को सपोर्ट करते हुए कहा कि- वो भी आर्टिंस्ट हैं, और अपना काम कर रहे थे. वहीं कई लोगों ने बताया कि कैसे इस तरह के इवेंट्स आपदा के वक्त मदद करने में काम आते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो, माहिरा फिलहाल अपनी अगली फिल्म द लेजेंड ऑफ मौला जट के प्रमोशन में जुटी हैं. ये फिल्म पाकिस्तान में 13 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में माहिरा के साथ फवाद खान, हमजा अली अब्बासी, हुमैमा मलिक हैं. माहिरा फवाद के साथ ही एक और फिल्म नीलोफर कर रही हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement