
हॉलीवुड में कॉमिक बुक्स और इन कॉमिक्स से निकले किरदारों पर काफी फिल्में बन चुकी हैं. इनकी पॉपुलैरिटी इतनी जबरदस्त है कि मार्वल के कॉमिक सुपरहीरो एशियन देशों में भी बहुत जबरदस्त पॉपुलर हैं. आयरनमैन, कैप्टन अमेरिका या स्पाइडरमैन जैसे कॉमिक बुक कैरेक्टर्स पर बनी फिल्मों को इंडिया में ऐसी फैन-फॉलोइंग और कमाई मिली है, कि कई बार तो बॉलीवुड फिल्में भी इनसे पिछड़ती नजर आईं.
इंडियन सिनेमा भी बॉलीवुड के 'कृष' या मलयालम सिनेमा के 'मिन्नल मुरली' जैसे सुपरहीरोज पर्दे पर देख चुका है. और तमिल सिनेमा ने तो रजनीकांत की 'रोबोट' से चिट्टी नाम की तकनीक से जन्मा सुपरहीरो दिया है जिसके स्वैग का लेवल बहुत ऊपर है. लेकिन पाकिस्तानी सिनेमा में अब पहली बार कॉमिक बुक सुपरहीरो बड़े पर्दे पर आने वाला है. पाकिस्तानी फिल्म 'उमरो अय्यार' से एक्टर्स के फर्स्ट लुक आने लगे हैं और इन्हें देखकर जनता काफी एक्साइटेड है.
इस फिल्म में एक्साइटमेंट बढ़ाने वाले दो बड़े कारण हैं. पहला ये कि उमरो अय्यर वहां इतना पॉपुलर किरदार है कि वो लोककथाओं का हिस्सा बन चुका है. और दूसरा ये कि 'उमरो अय्यार' में पहली बार कोई पाकिस्तानी एक्ट्रेस एक्शन-पैक रोल करने वाली है. आइए बताते हैं इस फिल्म के बारे में...
क्या है उमरो अय्यार का ऑरिजिन?
उमरो अय्यार उर्दू और फ़ारसी लिटरेचर में एक किरदार है, जिसका जिक्र 'हम्ज़ानामा' या 'दास्तान-ए-आमिर हम्ज़ा' में आता है. कहा जाता है कि ईरानी ऑरिजिन की ये कहानियां हजार साल पुरानी हैं और पीढ़ी-दर-पीढ़ी किस्सों की शक्ल में आगे बढ़ती चली गईं. इन किस्सों को पहली बार शब्दों में उतारने का क्रेडिट मुगल बादशाह अकबर को दिया जाता है. टेक्स्ट के साथ बेहद डिटेल्स में उतारी गई तस्वीरों से सजे अकबर के हम्ज़ानामा की मनुस्क्रिप्ट को, मुग़ल आर्ट का एक मास्टरपीस भी कहा जाता है जिसमें कम से कम 1400 कहानियां बताई जाती हैं. इससे जुड़ा एक किस्सा ये भी है कि 18वीं सदी में नादिर शाह दिल्ली लूटकर जो कुछ सामान ले गया, उसमें तख़्त-ए-ताउस और हम्ज़ानामा भी थे. लेकिन तब के मुग़ल बादशाह मुहम्मद शाह ने नादिर शाह से सिर्फ एक चीज लौटाने की गुजारिश की थी- हम्ज़ानामा.
इसमें आमिर हम्जा के एडवेंचर भरे उन किस्सों को इकठ्ठा किया गया है, जिनमें वो और उनके साथी इस्लाम के दुश्मनों से लड़ते हैं. आमिर हम्ज़ा के बारे में ये जान लेना जरूरी है कि वो पैगम्बर मुहम्मद के चाचा लगते थे. दास्तान-ए-आमिर हम्ज़ा में, हम्ज़ा के बाद जिस किरदार को सबसे पॉपुलर माना जाता है उसका नाम था उमरो अय्यार. हम्ज़ा की कहानियों में एक तिलिस्मी दुनिया का जिक्र आता है जिसका नाम है तिलिस्म-ए-होशरुबा. उमरो अय्यार का किस्सा यहीं से शुरू होता है.
उमरो एक अय्यार यानी शातिर बहरूपिया टाइप किरदार है. उसके बारे में ये मशहूर है कि उसके पास एक थैलानुमा चीज है जिसे ज़म्बील कहा जाता है. इसमें से वो अपनी इमेजिनेशन के हिसाब से कुछ भी निकाल सकता है. हम्ज़ानामा में उमरो को हम्ज़ा और बाद में उनके पोते असद का भी सबसे पक्का साथी कहा जाता है. उसके ऊपर से अलग से काफी किस्से-कहानियां हैं और पाकिस्तान में उमरो अय्यार पर लिखी कॉमिक्स बहुत पॉपुलर रही हैं. इसी कॉमिक पर अब फिल्म बन रही है जिसमें उमरो का किरदार एक्टर उस्मान मुख्तार निभा रहे हैं. फिल्म में सनम सईद भी एक इम्पोर्टेन्ट रोल में हैं और उन्होंने भी अपना लुक शेयर किया है, जो काफी चर्चा में है.
पहली बार पाकिस्तानी एक्ट्रेस करेगी एक्शन बेस्ड किरदार
सनम सईद ने इंस्टाग्राम पर 'उमरो अय्यार' से अपना लुक शेयर किया तो देखने वालों के मुंह ही खुले रह गए. ऐसा हम ही नहीं कह रहे, बल्कि उनकी पोस्ट पर बहुतों ने इसी एक्सप्रेशन वाले इमोजी शेयर किए हैं. और लोगों के इस रिएक्शन की वजह भी लाजमी है.
फिल्म में अपने किरदार के बारे में सनम ने डिटेल्स नहीं रिवील की हैं. लेकिन उनका लुक एक वारियर वाला लग रहा है. उनकी बाजुओं पर पट्टियां बंधी हैं और लेदर की प्रोटेक्शन नजर आ रही है जो वारियर्स चोट से बचने के लिए इस्तेमाल करते थे. सनम के हाथों में एक हथियार सा कुछ है और वो बख्तरबंद से लैस हैं. उनके फेस पर ऐसा एक्सप्रेशन है कि वो आने वाली लड़ाई के लिए बिल्कुल रेडी हैं.
सनम का ये किरदार इसलिए चर्चा में है क्योंकि पाकिस्तानी सिनेमा में एक्ट्रेसेस के लिए एक्शन करना नई सी बात है. पाकिस्तानी ऑडियंस अपनी एक्ट्रेसेस को एक्स्परिमेंट वाले रोल में देखना बहुत ज्यादा पसंद नहीं करती और उन्हें बहुत जल्दी आलोचनाएं झेलनी पड़ जाती हैं. सबा कमर, माहिरा खान और मावरा हुसैन जैसी बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेसेस ने जब भी एक्स्परिमेंट ट्राई किया उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. ऐसे में अधिकतर एक्ट्रेसेस ड्रामा बेस्ड फिल्मों में, सोशल बगावत करने वाले किरदारों में ही ज्यादा शाइन करती हैं. एक्शन अभी भी पाकिस्तानी फिल्मों के लिए थोड़ी भारी चीज है और वहां की फिल्मों में एक्शन का स्केल भी बहुत तगड़ा नहीं होता. ऐसे में फिल्मों की कमाई को ध्यान में रखते हुए, हीरोज को ही एक्शन में प्रेफरेंस दी जाती है. पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस का एक्शन फिल्मों में जरूरत भर के गिने-चुने सीन तक ही लिमिटेड है. उन्होंने अभी तक फुल ऑन एक्शन अवतार नहीं अपनाया है.
'उमरो अय्यार' फीमेल लीड फिल्म नहीं है. लेकिन अगर वो उमरो की लव इंटरेस्ट या साथी का किरदार भी निभा रही हैं तो ये एक बड़ा किरदार होगा. ऐसे में सनम का एक्शन-पैक रोल में नजर आना, पाकिस्तानी सिनेमा के लिए एक नई चीज होगी. अजफर जाफरी के डायरेक्शन में बन रही 'उमरो अय्यार' एक फैंटेसी बेस्ड बेस्ड प्रोजेक्ट है और इसमें ग्राफिक्स का बहुत इस्तेमाल होगा. कुछ रिपोर्ट्स में तो ये भी कहा जा रहा है फिल्म में लाइव एक्शन भी यूज किया जाएगा. 'उमरो अय्यार' के क्रू में रिकी बटलैंड और पाओलो डी मायो जैसे नाम शामिल हैं, जो 'स्टार ट्रेक' जैसी बड़ी हॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं.
पाकिस्तान को कुछ महीने पहले ही फवाद खान की 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' की शक्ल में अपनी सबसे बड़ी हिट फिल्म मिली है. उमरो अय्यार किस्सों और कॉमिक्स में एक बहुत पॉपुलर किरदार है. और अगर ये फिल्म सही से बनती है तो इसमें पाकिस्तानी सिनेमा के लिए अगली बड़ी हिट बनने का पूरा पोटेंशियल है. लॉकडाउन के बाद बुरी हालत में आ चुके, पहले से जूझ रहे पाकिस्तानी सिनेमा के लिए 'उमरो अय्यार' एक नई उम्मीद लेकर आ सकती है.