Advertisement

फवाद खान की 8 साल बाद हुई वापसी, जानें भारत में कहां देख पाएंगे उनकी 'बरजख' सीरीज

फवाद खान ने बॉलीवुड में 'खूबसूरत' फिल्म से डेब्यू किया था. 2014 में आई इस फिल्म में एक्टर के साथ सोनम कपूर भी थीं. फवाद के चार्म का हर कोई दीवाना बन गया था. उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.

8 साल बाद फवाद खान का कमबैक 8 साल बाद फवाद खान का कमबैक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

पाकिस्तान के सबसे चहेते एक्टर फवाद खान के भारत में चाहने वालों के लिए एक बेहद एक्साइटिंग खबर है. उनकी नई सीरीज 'बरजख' जल्द ही भारत समेत दुनियाभर में दस्तक देने वाली है. फवाद ने थोड़े टाइम ही सही लेकिन बॉलीवुड में की कुछ फिल्मों से ही अपना खूब सिक्का जमाया. भारतीय फैंस को एक्टर को कई साल बाद स्क्रीन पर देखने का मौका मिल रहा है. 'बरजख' सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 और जी जिंदगी के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम की जाएगी. 

Advertisement

फवाद के फैंस के लिए गुड न्यूज

फवाद खान ने बॉलीवुड में 'खूबसूरत' फिल्म से डेब्यू किया था. 2014 में आई इस फिल्म में एक्टर के साथ सोनम कपूर भी थीं. फवाद के चार्म का हर कोई दीवाना बन गया था. उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. इसके बाद एक्टर करण जौहर की 'कपूर एंड सन्स', 'ऐ दिल है मुश्किल' में दिखाई दिए. एक्टर ने कई और फिल्में भी साइन की थी, लेकिन भारत में पाकिस्तानी आर्टिस्ट के काम करने पर बैन लगा और उन्हें पाकिस्तान वापस जाना पड़ा. लेकिन बैन के 8 साल बाद भी फवाद की फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है. आज भी लोग उनकी फिल्में देखने का इंतजार करते हैं. 

क्या है बरजख की कहानी

बात करें जी5 पर आने वाली फवाद की बरजख सीरीज की तो ये 19 जुलाई से स्ट्रीम की जाएगी. इस सीरीज में उनके साथ पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस सनम सईद भी लीड रोल में हैं. बरजख में 76 साल के एक तन्हा व्यक्ति की जिंदगी दिखाई गई है. वो एक वीरान रिजॉर्ट में अपने बिछड़े हुए बच्चों और पोते-पोतियों को बेहद ही अलग तरह के जश्न में शिरकत करने के लिए बुलाते हैं. ये उनके पहले प्यार के साथ शादी का मौका है, जोकि एक भूतनी है. भावनाओं से भरपूर ये कहानी दर्शकों को जिंदगी की पहेलियों के बारे में सोचने पर मजबूर करती है, आखिर मरने के बाद क्या होता है. साथ ही प्यार के उस अटूट रिश्ते की ओर ध्यान दिलाती है जो हमें आपस में जोड़ता है.

Advertisement

इस सीरीज में दर्शकों को पाकिस्तान की हुन्जा घाटी के खूबसूरत नजारों से रूबरू कराया गया है और यहां की खूबसूरती को दर्शाते हुए जिंदगी की कहानी को पर्दे पर उकेरा गया है. 6 एपिसोड की इस सीरीज में फवाद खान और सनम सईद के अलावा, सलमान शाहिद, एम. फवाद खान, इमान सुलेमान, खुशहाल खान, फैजा गिलानी, अनिका जुल्फिकार, फ्रेंको गस्टी जैसे बेहतरीन कलाकारों ने काम किया है. फेमस चैनल जिंदगी पर 12 साल पहले फवाद और सनम का फेमस शो 'जिंदगी गुलजार है' भी रिलीज किया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement