Advertisement

आलिया-रणबीर की बेटी के लिए Pak एक्टर का कमेंट- दोनों मुल्कों की दोस्ती के लिए तैयार हूं

आलिया भट्ट के बेटी को जन्म देने के बाद से ही कपल को बधाइयां मिलनी शुरू हो गईं. आलिया और रणबीर पर दुनियाभर के लोगों ने प्यार लुटाया. ऐसे में पाकिस्तानी एक्टर और होस्ट यासिर हुसैन ने भी आलिया-रणबीर की बेटी के जन्म पर पोस्ट शेयर की. लेकिन उन्होंने कपल को बधाई नहीं दी, बल्कि दोनों मुल्कों की दोस्ती की बात कही.

आलिया, रणबीर और यासिर हुसैन अपने बेटे के साथ आलिया, रणबीर और यासिर हुसैन अपने बेटे के साथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

पाकिस्तानी स्टार्स को बॉलीवुड सेलेब्स की जिंदगी में काफी दिलचस्पी रहती है. तभी तो पाकिस्तानी सिनेमा के सितारे भारतीय कलाकारों की जिंदगी पर कुछ ना कुछ कमेंट करके चर्चा में बने रहते हैं. अब पाकिस्तान के मशहूर वीजे, एक्टर और होस्ट यासिर हुसैन ने रणबीर-आलिया की बेटी को लेकर कुछ ऐसी पोस्ट कर दी, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी. 

Advertisement

यासिर हुसैन ने पोस्ट में क्या लिखा?

आप ये जानने के लिए बेताब होंगे कि आखिर यासिर हुसैन ने आलिया और रणबीर की नन्ही परी को लेकर कौन सी पोस्ट शेयर कर दी, जिसकी इतनी चर्चा हो रही है. चलिए बिना देरी करे आपको बता ही देते ही हैं. दरअसल, आलिया भट्ट के बेटी को जन्म देने के बाद से ही कपल को बधाइयां मिलनी शुरू हो गईं. आलिया और रणबीर पर दुनियाभर के लोगों ने प्यार लुटाया. ऐसे में पाकिस्तानी एक्टर और होस्ट यासिर हुसैन ने भी आलिया-रणबीर की बेटी के जन्म पर पोस्ट शेयर की. 

लेकिन उस पोस्ट में उन्होंने आलिया और रणबीर को बधाई नहीं दी, बल्कि दोनों मुल्कों के एक होने की बात कह डाली. एक्टर ने पोस्ट में अपने बेटे कबीर हुसैन का भी जिक्र किया. यासिर हुसैन ने आलिया और रणबीर की फोटो शेयर करके अपनी पोस्ट में लिखा- तभी आज कबीर (यासिर का बेटा) बहुत खुश है. दो मुल्कों की दोस्ती के लिए मैं तैयार हूं. 

Advertisement

यासिर हुसैन की पोस्ट देखकर कई लोग पहले तो उसे समझ ही नहीं पाए और फिर यूजर्स ने पोस्ट के अलग-अलग मतलब निकालने शुरू कर दिए. आलिया और रणबीर की बेटी के जन्म पर यासिर हुसैन का अपने बेटे का जिक्र करना और दोनों मुल्कों की दोस्ती की बात करने की बात चर्चा में बनी हुई है. कई यूजर्स का मानना है कि यासिर ने इस पोस्ट के जरिए इशारों-इशारों अपने बेटे कबीर के लिए आलिया और रणबीर की बेटी का रिश्ता मांगा है. यासिर की पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

कौन हैं यासिर हुसैन?
यासिर हुसैन पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की जानी-मानी शख्सियत हैं. वे होस्ट होने के साथ एक एक्टर भी हैं. यासिर पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस इकरा अजीज के हसबैंड भी हैं. इकरा और यासिर ने कराची में साल 2019 में ग्रैंड वेडिंग की थी. शादी के बाद 23 जुलाई 2021 को यासिर और इकरा के घर बेटे ने जन्म लिया. कपल के बेटे का नाम कबीर हुसैन है. यासिर हुसैन ने अपनी पोस्ट में कबीर का जिक्र किया है. यासिर हुसैन की इस पोस्ट के बारे में आपकी क्या राय है?

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement