Advertisement

पाकिस्तानी एक्टर Humayun Saeed को रोल देने के बहाने ठगा, लूटे डेढ़ लाख, फिर...

हुमायूं सईद सक्सेसफुल स्टार हैं. उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है. सफलता का मुकाम हासिल करने से पहले हुमायूं सईद ने काफी कुछ झेला है. वे स्कैम और फ्रॉड के भी विक्टिम बने. एक इंटरव्यू में हुमायूं सईद ने अपने संघर्ष के दिन याद किए.

हुमायूं सईद हुमायूं सईद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST

अगर आप पाकिस्तानी शोज के दीवाने हैं तो वहां के टॉप एक्टर्स में शुमार हुमायूं सईद को जरूर जानते होंगे. हैंडसम हंक हुमायूं सईद पर लड़कियां मरती हैं. आज वे एक सक्सेसफुल स्टार हैं. ये सफलता उन्हें भेंट में नहीं मिली बल्कि उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है.

कैसे मिली सक्सेस?
सफलता का मुकाम हासिल करने से पहले हुमायूं सईद ने काफी कुछ झेला है. वे स्कैम और फ्रॉड के भी विक्टिम बने. एक इंटरव्यू में हुमायूं सईद ने अपने संघर्ष के दिन याद किए. उन्होंने कहा- एक बार एक शख्स ने मुझे कहा कि वो मुझे हीरो बनाएगा अगर मैं उसे डेढ़ लाख रुपये सीरियल में कास्ट होने के लिए दूं. मैंने अपने एक दोस्त से पैसे उधार लिए और उसे दिए. लेकिन उस शख्स ने मुझसे और पैसों की डिमांड की. मैंने उसे वो भी दिए.

Advertisement
हुमायूं सईद

एक्टिंग में कैसे हुई एंट्री?
हमने एक सीरियल बनाया. जब उसकी ए़डिटिंग हो रही थी एक फेमस प्रोड्यूसर तसनीम असलम ने इसे देखा और कहा ये ड्रामा काफी बुरा है. लेकिन तुम अच्छी एक्टिंग कर रहे हो. तसनीम असलम से मिलने के बाद हुमायूं सईद को उनके डेब्यू शो 'ये जहां' में काम करने का मौका मिला था. हुमायूं सईद कई पाकिस्तानी ड्रामा में काम कर चुके हैं. उनकी मंझी हुई अदाकारी लोगों को काफी पसंद आती है.

उनकी डेब्यू मूवी का नाम इंतेहा है. अपने करियर में हुमायूं ने कई हिट शोज दिए हैं. बेहतरीन एक्टिंग के लिए हुमायूं को कई अवॉर्ड्स से भी नवाजा गया है. एक्टर होने के साथ साथ हुमायूं प्रोड्यूसर भी हैं. हाल ही में उनकी फिल्म लंदन नहीं जाऊंगा रिलीज हुई है. जिसमें उनके अपोजिट मेहविश हयात हैं. मूवी को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये फिल्म 10 जुलाई को ईद के मौके पर रिलीज की गई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement