
पाकिस्तानी एक्ट्रेस इकरा अजीज (Iqra Aziz) विवादों में फंस गई हैं. अपने टैलेंट और चार्मिंग लुक्स को लेकर फेमस इकरा को उनके शो 'खुदा और मोहब्बत' और 'रकीब' के लिए जाना जाता है. उन्होंने इन दोनों ही शोज में जबरदस्त परफॉरमेंस दी थी. हालांकि अब अपनी बेबाक राय रखने और छोटे कपड़ों के लिए इकरा अजीज को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
इकरा के कपड़ों पर हुआ बवाल
इकरा अजीज की इंडस्ट्री में काफी इज्जत है. फैंस को भी इकरा काफी पसंद हैं. खासकर उनका अपनी पर्सनल लाइफ को अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ बैलेंस करना लोगों को पसंद आता है. अपने पति यासिर हुसैन और बेटे के साथ अक्सर इकरा नजर आती हैं. लेकिन अब इकरा अजीज की फोटोज को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल शुरू हो गया है.
इंस्टाग्राम पर इकरा ने अपनी कुछ फोटो शेयर की थीं. इनमें उन्हें व्हाइट और पिंक कलर की शॉर्ट फ्रॉक पहने देखा जा सकता है. इस पोस्ट को लगभग 5 लाख यूजर्स लाइक कर चुके हैं. लेकिन कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने उन्हें खरी-खरी भी सुनाई है. यूजर्स का कहना है कि एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस होने के नाते इकरा को ऐसे वेस्टर्न कपड़ों का प्रचार नहीं करना चाहिए.
यूजर्स ने सुनाई खरी-खरी
एक यूजर ने लिखा, 'बहुत बुरा है ये इकरा. आपसे ऐसी उम्मीद नहीं की थी. ये पाकिस्तान है अमेरिका नहीं.' दूसरे ने लिखा, 'वो इस ड्रेस में खूबसूरत लग रही हैं, लेकिन एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस होने के नाते उन्हें वेस्टर्न कल्चर को प्रमोट नहीं करना चाहिए. खासकर तब जब हमारा कल्चर इतना बेमिसाल और खूबसूरत है.' एक और यूजर ने लिखा, 'आप लोगों को यह ड्रेस सूट नहीं करता.' एक और अन्य ने कहा, 'बस यही देखना बाकी था.'
बिकिनी पहनकर ऑफिस पहुंची सिंगर Myleene Klass, फैंस ने पूछा- मीटिंग कब है?
इन शोज में आ चुकी हैं नजर
इकरा अजीज के करियर की बात करें तो 'किसे अपना कहें' नाम के शो से अपना टीवी डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें मुकद्दस, लाज, खामोशी, गुस्ताख दिल, रकीब से, झूठी, सुनो चंदा और खुद और मोहब्बत 3 में देखा गया. अपने शो सुनो चंदा के लिए इकरा ने 6 अवॉर्ड्स जीते थे. उनके पति यासिर ने लक्स स्टाइल अवॉर्ड्स के स्टेज पर उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था. 2019 में दोनों ने शादी रचाई. 2021 में वह बेटे कबीर की मां बनी थीं.