Advertisement

रोमांटिक गानों में 'कातिलाना आंखें'-'जुल्फों' से Pak एक्ट्रेस Kubra Khan को है ऐतराज, बोलीं- इनर ब्यूटी का क्या?

पाकिस्तानी एक्ट्रेस कुब्रा खान ने गानों के लिरिक्स पर ऐतराज जताया है. कुब्रा खान का मानना है कि गानों में इंसान की फिजिकल ब्यूटी के बजाए उसकी इनर ब्यूटी की तारीफ करनी चाहिए. एक्ट्रेस की इस बात पर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.

कुब्रा खान कुब्रा खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST
  • कुब्रा खान ने गानों के लिरिक्स पर उठाए सवाल
  • यूजर्स ने किया एक्ट्रेस को ट्रोल

म्यूजिक में वो जादू होता है, जो लोगों के दिलों को छू लेता है. अक्सर लोग शब्दों में अपने पार्टनर से जो बात नहीं कह पाते हैं, उसे वो गानों के जरिए बड़ी आसानी से कह देते हैं. कई रोमांटिक गाने ऐसे होते हैं, जिसमें इंसान की खूबसूरती को इतने दिलकश अंदाज में पेश किया जाता है कि सुनने वाले की रूह तक उन गानों से जुड़ जाती है. लेकिन पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस कुब्रा खान (Kubra Khan) का मानना है कि गानों में इंसान की फिजिकल अपीयरेंस के बजाए उनके अंदर की खूबसूरती को बयां करना चाहिए. 

Advertisement

कुब्रा खान ने गानों के लिरिक्स पर उठाए सवाल

कुब्रा खान ने गानों में इंसान की इनर ब्यूटी के बजाए आउटर ब्यूटी की होने वाली तारीफ पर खुलकर अपनी राय रखी है. एक्ट्रेस ने कई सारे ट्वीट करके इस बात पर सवाल उठाया है कि गानों में इस्तेमाल किए जाने वाले शब्द जैसे 'कातिलाना आंखें' या 'जुल्फों' की जगह इंसान के खूबसूरत दिल और उसके सॉफ्ट नेचर की तारीफ क्यों नहीं की जाती है. 

कुब्रा खान ने अपने एक ट्वीट में लिखा- तो आपको पता है कि हमारे पास कैसे खूबसूरत गाने हैं, जिसमें हमेशा कालिताना आंखे, जिस्म जैसे अजंता की मूरत, जुल्फें और खुशबू की बात होती है. हम क्यों कभी अंदरूनी खूबियों के बारे में बात नहीं करते हैं. जैसे कोई कितना काइंड है या किसी के पास कितना खूबसूरत दिल है या कोई कितना इंस्पायरिंग है.  

Advertisement

 


कुब्रा खान ने अपने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए आगे लिखा- इसे गलत ना समझें. मैं इन गानों को सुनती हूं. बहुत ही खूबसूरत रोमांटिक होते है. मैं जानती हूं कि जब मैं 70 साल की भी हो जाउंगी तो तभी भी मैं अपने पार्टनर से सुनना चाहूंगी कि मैं खूबसूरत हूं, लेकिन फिर में सोचती हूं कि अंदरूनी खूबसूरती का क्या...

कुब्रा खान ने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा- मुझे यकीन है कि मेरी तरह आप में से भी कई लोगों को ये और भी ज्यादा पसंद आएगा अगर आपके पार्टनर आपसे कहेंगे- यार खूबसूरत तो है ही, लेकिन इंसान कमाल है, दिल कमाल है या मैं गलत हूं?

हर किसी को अपनी राय सामने रखने का पूरा हक है. कुब्रा खान ने भी गानों के लिरिक्स में बाहरी खूबसूरती की तारीफ पर अपनी राय रखी है. इस बात में भी कोई दोराय नहीं है कि ज्यादातर गानों में इंसान की इनर ब्यूटी से ज्यादा उसकी फिजिकल ब्यूटी की तारीफ की जाती है. हालांकि, इसमें कोई बुराई भी नहीं है. लेकिन एक्ट्रेस की ये बात कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आई और उन्होंने कुब्रा खान को ट्रोल करना शुरू कर दिया.  

ट्रोल हुईं कुब्रा खान
कुब्रा खान के इन ट्वीट्स पर कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने कुब्रा खान को करारा जवाब देते हुए लिखा- ऐसे गाने कैसे बनेंगे...बच्चों की तरह भोली, खरगोश की तरह मासूम, घड़ी की तरह वक्त की पाबंद...इसे कैसे बेचा जा सकता है इसे मैं नहीं देख सकता. 

Advertisement

 

एक दूसरे यूजर ने लिखा- आप पहले खुद तो मेकअप/ सैलून ट्रीटमेंट करवाना छोड़ें....
 

कुब्रा खान ने यहां यह कहने की कोशिश की है कि आप किसी की काइंडनेस, हंबल नेचर और उसकी क्वालिटीज को हाईलाइट करके भी उसकी तारीफ कर सकते हैं, हमेशा सिर्फ जुल्फें और चेहरे की खूबसूरती पर बात करना जरूरी नहीं होता है. आप भी बताइए आपकी इसपर क्या राय है...!

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement