Advertisement

जब पाकिस्तानी एक्ट्रेस को शादीशुदा एक्टर ने किया प्रपोज, सुनकर रह गईं दंग

सबा से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या कभी उन्होंने शुरुआत के दिनों में कोई बुरा अनुभव किया? उन्होंने सवाल सुनते फौरन कहा, 'अरे बहुत तरह के अनुभव किए हैं. इसमें तो कई मैं बता भी नहीं सकती हूं.

सबा कमर सबा कमर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:43 AM IST

पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर (Saba Qamar) इन दिनों अपने मुल्क में कई बड़े प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं. उनका शानदार काम फैंस और क्र‍िट‍िक दोनों को हमेशा बहुत पसंद आता है लेकिन इन दिनों सबा कमर का एक इंटरव्यू वायरल है जो पाकिस्तानी सिनेमा में मौजूद बड़े नामों के बड़े कारनामों के बारे में बताता है.

सबा ने हटाया राज पर से पर्दा

Advertisement

सबा से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या कभी उन्होंने शुरुआत के दिनों में कोई बुरा अनुभव किया? उन्होंने सवाल सुनते फौरन कहा, 'अरे बहुत तरह के अनुभव किए हैं. इसमें तो कई मैं बता भी नहीं सकती हूं. एक ऐसा अनुभव था जिसने मुझे सबसे ज्यादा हैरान किया. जब मुझे एक शादीशुदा सेलेब्रिटी ने कहा था कि शादी करनी है. मैं सुनकर हैरान रह गई थी कि ये क्या है. मुझे तो लगता था कि दो लोग जो एक दूसरे से प्यार करते हैं, उनकी शादी होती है तो वो किसी दूसरे को क्यों देखेंगे. लेकिन एक फौरन शादी किया हुआ इंसान मुझसे कहता है कि शादी करनी है. मैं एक पल को दंग थी कि ऐसा भी होता है.'

खास वक्त पर पहनती हैं बुर्का

सब कमर ने इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बताते हुए कहा कि वो बुर्का कब पहनना पसंद करती है. वैसे एक्ट्रेस की वजह जानकर आपको भी नया आइड‍िया मिल जाएगा. उन्होंने बताया कि. 'मैं शॉपिंग करना पसंद करती हूं. अपने लिए नहीं, अपने घर के लिए. ऐसे में खुद जाकर घर का सामान लाना मुझे पसंद है. लेकिन हम एक्टर के लिए ऐसा आम जिंदगी में करना आसान नहीं. ऐसे में बुर्का पहनकर मैं खरीदारी करने निकल जाती हूं. कई बार लोग आंखों से और आवाज से पहचान भी जाते हैं लेकिन काम बन जाता है. एक बार तो मैं बुर्का पहनकर सीढ़ी उतर रही थी और बीच बाजार ग‍िर गई. मेरी बहन ने मुझे कहा कि ऐसी क्या मजबूरी है, कौन सी आफत आ जाएगी, बुर्का हटा भी दो. मैंने उसे फिर समझाया और बाकी की शॉप‍िंग की.'

Advertisement

सब कमर इन दिनों कमली फिल्म को लेकर चर्चा में है. कमली के ट्रेलर की चर्चा हर तरफ है. कहा जा रहा है कि कमली को पाकिस्तान की तरफ से ऑस्कर के लिए भेजना भी चाहिए. फिल्म इतनी शानदार है. अब देखते हैं कि फिल्म क्या कमाल दिखाती है. सबा कमर का काम कितना यादगार साब‍ित होता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement