Advertisement

पाकिस्तानी एक्ट्रेस के घर में कलेश, मां ने बेटे से तोड़ा रिश्ता, सास-बहू में छिड़ी जंग, बताया साइकोपैथ

पाकिस्तानी सीनियर एक्ट्रेस सबा फैजल के घर में बवाल मचा हुआ है. उनके घर तगड़ा सास-बहू का ड्रामा हो रहा है. सबा ने हाल ही में बहू नेहा मलिक के बारे में शॉकिंग खुलासे करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. उनके छोटे बेटे ने भाभी को साइकोपैथ बताया था. अपने ऊपर लगे इल्जामों पर अब नेहा का जवाब भी आ गया है.

सलमान फैजल, सबा फैजल, नेहा मलिक सलमान फैजल, सबा फैजल, नेहा मलिक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

पाकिस्तान की सीनियर एक्ट्रेस सबा फैजल के घर में तूफान मचा हुआ है. उनके घर खूब सास-बहू का ड्रामा देखने को मिल रहा है. हाल ही में सबा ने बहू नेहा मलिक और बड़े बेटे सलमान फैजल के बारे में बात करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. इंस्टाग्राम पर पोस्ट हुए इस वीडियो में उन्होंने बताया था कि उनके घर में बहू नेहा की वजह से दिक्कतें खड़ी हो गई हैं. उनका बेटा पत्नी नेहा मलिक के साथ रहना चाहता है तो ये उसकी मर्जी है, लेकिन फिर उनका उससे कोई वास्ता नहीं होगा.

Advertisement

सबा ने बहू पर लगाए बड़े इल्जाम 

अपने वीडियो में सबा फैजल ने बहू नेहा मलिक पर बड़े इल्जाम लगाए हैं. उन्होंने कहा, 'नेहा जैसी निगेटिव औरत किसी के भी खानदान में आ जाए तो रिश्ते बिगड़ते ही हैं. मैं पिछले चार सालों से बहुत मुश्किलें झेल रही हूं. ये सब सिर्फ मेरे बेटे की वजह से है. मैं हमेशा यही सोचती रही कि मेरा बेटा ऐसी औरत के साथ अपनी जिंदगी गुजारेगा. बहुत सोशल मीडिया पेजों ने नेहा की बातों को उठाया. मुझे खूब खरी-खरी सुनाई. मैं चुप रही, मेरी बेटी चुप रही. लेकिन मैं अब बता रही हूं कि नेहा के साथ मेरा, मेरी बेटी, मेरे मियां और मेरे छोटे बेटे अर्सलान का कोई वास्ता नहीं है. सलमान अगर उसके साथ रहना चाहता है, तो रहे लेकिन सलमान के साथ मेरा कोई वास्ता नहीं है.'

Advertisement

बेटे अर्सलान ने बताया साइकोपैथ

सबा फैजल के छोटे बेटे अर्सलान फैजल ने भी इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर भाभी की सच्चाई लोगों के सामने रखी है. अर्सलान ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में भाभी नेहा मलिक को साइकोपैथ और बुली बताया. उन्होंने लिखा कि नेहा पहले दिन से उनकी फैमिली को तोड़ने की कोशिश कर रही हैं. उनके खुशियां मनाने के तरीके को हराम बता रही हैं. हमें पिछले चार सालों से मेंटली टॉर्चर कर रही हैं. मेरी मां और बहन चुप हैं लेकिन मैं अब चुप नहीं रह सकता, इसलिए इसके खिलाफ आवाज उठाई गई है.'

अर्सलान ने दावा किया है कि नेहा मलिक, उनके भाई सलमान फैजल को शोबिजनेस में काम नहीं करने दे रही हैं. अभी तक सबा और उनके परिवार ने नेहा और सलमान को सबकुछ दिया है जो वो चाहते थे. लेकिन आगे ऐसा नहीं होगा. अब दोनों से रिश्ते को खत्म कर लिया गया है. 

नेहा मलिक ने कही ये बात

सबा और अर्सलान के पोस्ट सामने आने के बाद से सोशल मीडिया और पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मची हुई है. कई यूजर्स मां-बेटे को सपोर्ट कर रहे हैं. तो कई का कहना है कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं. इस सबके बीच नेहा मलिक ने भी खुद पर लगे इल्जामों पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने कुछ यूजर्स के कमेंट्स के जवाब में लिखा कि उनके ससुराल वालों को अल्लाह से अपने कर्मों का फल मिलेगा.

Advertisement
नेहा मलिक
नेहा मलिक

सीरियल 'इश्क है' फेम सबा फैजल के बेटे सलमान की नेहा मलिक से 2019 में शादी हुई थी. इस शादी में पाकिस्तानी इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स जैसे सबा कमर पहुंचे थे. पिछले कुछ समय से कपल के तलाक की खबरें आ रही थीं. इसकी वजह से सबा फैजल को काफी खरी-खोटी भी सुननी पड़ रही थी. उन्होंने एक टॉक शो पर बताया था कि लोगों की अपने लिए नफरत को देखते हुए वो डिप्रेशन में चली गई थीं. उन्होंने तलाक की खबरों को गलत बताया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement