Advertisement

Raksha Bandhan Special: जब पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने मनाया रक्षाबंधन, हिंदू कुक को बांधी राखी

सरवत गिलानी पाकिस्तानी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. पिछले साल सरवत ने रक्षाबंधन के दिन को अपने कुक गणेश के लिए यादगार बना दिया था. सरवत गिलानी के कुक गणेश हिंदू धर्म के थे. सरवत ने इस दिन को अपने कुक के लिए स्पेशल बनाने के लिए उनकी कलाई पर राखी बांधी थी.

सरवत गिलानी सरवत गिलानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

रक्षाबंधन बहन-भाई के खूबसूरत रिश्ते को सेलिब्रेट करने का दिन है. बॉलीवुड सेलेब्स भी रक्षाबंधन के त्योहार को हर साल बहुत उत्साह और प्यार के साथ सेलिब्रेट करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पिछले साल पाकिस्तान की एक फेमस एक्ट्रेस सरवत गिलानी ने इस स्पेशल दिन को अपने हिंदू कुक के साथ सेलिब्रेट किया था. 

सरवत ने हिंदू कुक को बांधी थी राखी

Advertisement

सरवत गिलानी पाकिस्तानी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. वे पाकिस्तान की टीवी और फिल्मों की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं. पिछले साल सरवत ने रक्षाबंधन के दिन को अपने कुक गणेश के लिए यादगार बना दिया था. सरवत गिलानी के कुक गणेश हिंदू धर्म के थे. सरवत ने इस दिन को अपने कुक के लिए स्पेशल बनाने के लिए उनकी कलाई पर राखी बांधी थी. सरवत ने कुक को राखी बांधते हुए वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की थी.

वीडियो में देखा गया कि सरवत का कुक उन्हें राखी से पहले तिलक लगाने के बारे में बताता है और कुक के इंस्ट्रक्शन को फॉलो करते हुए एक्ट्रेस पूरे रीति-रिवाजों के साथ अपने कुक गणेश की कलाई पर राखी बांधती हैं. सबसे खास बात ये है कि जिस समय सरवत ने अपने कुक को राखी बांधी, उस समय एक्ट्रेस के दोनों बच्चे अपने हाथ अपने देश का झंडा लिए दिखे. 

Advertisement

 

खास था एक्ट्रेस का कैप्शन

सरवत ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था- हमारे कुक गणेश को रक्षाबंधन मुबारक. पाकिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यकों को हर पाकिस्तानी द्वारा स्पेशल महसूस कराया जाना चाहिए.

सरवत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही वायरल हो गया था. पाकिस्तान के लोगों ने इस वीडियो पर अलग-अलग तरह से रिएक्शन दिया था. किसी को सरवत का अंदाज खूबसूरत और दिल को छू लेने वाला लगा, तो कई लोगों ने उन्हें मुसलमान होकर रक्षाबंधन सेलिब्रेट करने पर ट्रोल भी किया था. 

वैसे सरवत गिलानी के इस अंदाज ने हमारा दिल तो जीत लिया है. बताइए आपकी क्या राय है?

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement