Advertisement

जींस-टॉप में पाकिस्तानी एक्ट्रेस Zhalay Sarhadi, फिर भी यूजर ने किया भद्दा कमेंट, हुआ पारा हाई

पाकिस्तानी एक्ट्रेस ज़ाले सरहदी ने अपनी कूल तस्वीरें शेयर की थीं. फोटोज में उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट के साथ जींस पहनी है. एक्ट्रेस का ये सुपर कूल लुक फैंस को काफी पसंद आया. मगर एक यूजर का अश्लील कमेंट ज़ाले सरहदी को रास नहीं आया. तभी तो ज़ाले सरहदी ने बिना देर लगाए यूजर को खरी खोटी सुना दी. 

ज़ाले सरहदी ज़ाले सरहदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

सेलेब्स की ट्रोलिंग अब आम बात हो गई है. शोबिज इंडस्ट्री का ये कड़वा सच है कि एक्टर्स को सोशल मीडिया पर कभी अपने काम तो कभी लुक्स को लेकर भद्दे कमेंट्स झेलने पड़ते हैं. अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस ज़ाले सरहदी (Zhalay Sarhadi) को ही ले लीजिए. उनके पोस्ट पर किसी यूजर ने बेहूदा कमेंट किया. पर एक्ट्रेस ने भी ट्रोलर की क्लास लगाने में देर नहीं लगाई.

Advertisement

एक्ट्रेस की पोस्ट पर भद्दा कमेंट
ज़ाले सरहदी ने इंस्टा पर अपनी कूल तस्वीरें शेयर की थीं. इनमें वे फुली कवर्ड नजर आईं. उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट के साथ ग्रे डेनिम जींस पहनी है. कैंडिड फोटोज देते हुए ज़ाले सरहदी ने कई तस्वीरें शेयर की हैं. एक्ट्रेस का ये सुपर कूल लुक फैंस को काफी पसंद भी आया. मगर एक यूजर का अश्लील कमेंट ज़ाले सरहदी को रास नहीं आया. रिवीलिंग कपड़ों में नहीं होने के बावजूद ज़ाले सरहदी को भद्दे कमेंट को देखना पड़ा, ये बात एक्ट्रेस को लगता है नागवार गुजरी.  तभी तो उन्होंने बिना देर लगाए यूजर को खरी खोटी सुना दी. 

ज़ाले सरहदी

यूजर पर भड़कीं एक्ट्रेस

यूजर को मुंहतोड़ जवाब देते हुए ज़ाले सरहदी ने लिखा- आप की बेनामी का क्या किया जाए. छुप कर वार करने की बुजदिल कोशिश. दूसरे यूजर्स ने एक्ट्रेस के जवाब की तारीफ की है. ज़ाले सरहदी की पोस्ट पर अब ये कमेंट नजर नहीं आता है. लगता है ट्रोलर ने एक्ट्रेस का जवाब सुनने के बाद अपना कमेंट डिलीट कर दिया है. 

Advertisement

कौन हैं ज़ाले सरहदी?
ज़ाले सरहदी पाकिस्तानी टीवी एक्ट्रेस, मॉडल और पूर्व वीजे हैं. वे कई पॉपुलर टीवी शोज में दिखी हैं. सीरियल उड़ान, मदीहा मलीहा, अक्स, डायजेस्ट राइटर, रंग लागा, नाजो, यार ना बिछड़े में ज़ाले सरहदी का काम काफी पसंद किया गया. वैसे क्या आपको पता है ज़ाले सरहदी का प्रियंका चोपड़ा संग एक कनेक्शन है. वो है ज़ाले सरहदी के लुक्स. कई बार लोग उन्हें कॉम्पिलिमेंट देते आए हैं कि वे प्रियंका चोपड़ा जैसी दिखती हैं. इस बात से वे भी वाकिफ हैं और जब कोई उन्हें ग्लोबल स्टार से कंपेयर करता है तो ज़ाले सरहदी की खुशी ही अलग होती है. 

एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर किया करती हैं. ज़ाले सरहदी शादीशुदा हैं. उनकी शादी अमीर अनीस से हुई थी. इस शादी से ज़ाले सरहदी की एक बेटी भी है. पिछली बार ज़ाले सरहदी टीवी शो 2 बट्टा 8 में दिखी थीं. फैंस उनके अगले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement