Advertisement

पाकिस्तानी फिल्म Lafangey पर लगा बैन! वल्गर कंटेंट है वजह या ईद पर रिलीज रोकना मकसद?

पाकिस्तानी फिल्म लफंगे की रिलीज पर विवाद हो गया है. फिल्म को सेंसर बोर्ड ने अप्रूव नहीं किया है. इसके कंटेंट को वल्गर बताया जा रहा है. खबरें हैं लफंगे को वल्गर कंटेंट की वजह से सेंसर बोर्ड ने बैन कर दिया है. वहीं मेकर्स और स्टारकास्ट इससे अनजान हैं. जानते हैं क्या है पूरा सच.

फिल्म लफंगे का पोस्टर फिल्म लफंगे का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:02 AM IST
  • Eid Ul Azha पर रिलीज हो पाएगी लफंगे?
  • लफंगे की सेंसरशिप पर मचा बवाल
  • कॉमेडी हॉरर ड्रामा है फिल्म

मचअवेटेड पाकिस्तानी फिल्म लफंगे को लेकर पड़ोसी मुल्क में बड़ा बवाल मचा है. फिल्म के कंटेंट को वल्गर बताकर इसकी रिलीज में रोड़ा अटकाया गया है. सेंसर बोर्ड के पास जाने के बाद से मूवी की रिलीज अधर में पड़ गई है. पहले तो ये फिल्म Eid Ul Azha पर रिलीज होकर मूवी लवर्स को ईदी देने वाली थी. मगर अब इसकी रिलीज पर बड़ा सस्पेंस बना हुआ है.

Advertisement

लफंगे की रिलीज में फंसा पेंच

खबरें हैं लफंगे को इसके वल्गर कंटेंट की वजह से सेंसर बोर्ड ने बैन कर दिया है. वहीं मेकर्स और स्टारकास्ट इससे अनजान हैं. उनका कहना है कि फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने अभी कोई फैसला नहीं दिया है. स्टारकास्ट और मेकर्स सेंसर बोर्ड के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. CBFC के चेयरमैन अरशद मुनीर का कहना है कि सेंसर बोर्ड ने लफंगे को पाकिस्तानी सिनेमाघरों में स्क्रीन होने के लिए मिसफिट माना है. मूवी में वल्गर भाषा, डबल मीनिंग डायलॉग्स का इस्तेमाल हुआ जो पूरी तरह से असभ्य है.

कैसे पास हुआ ‘काली’ का विवादित पोस्टर? अशोक पंडित और पहलाज निहलानी ने समझाए नियम

फिल्म के हीरो ने क्या कहा?

मूवी के बैन की खबरों के बीच एक्टर मानी ने बताया कि अभी फिल्म पर फैसला होना बाकी है. सेंसर बोर्ड की तरफ से ऑफिशियली इसके रिलीज होने या ना होने का ऐलान नहीं किया गया है. उनका ये भी मानना है कि फिल्म की ईद रिलीज रोकने की ये साजिश भी हो सकती है. एक्टर ने फिल्म के बैन होने की खबरों को अफवाह बताया है. उन्होंने The Express Tribune से कहा- हम सेंसर बोर्ड्स के अप्रूवल का इंतजार कर रहे हैं खासतौर पर पंजाब सेंसर बोर्ड. सिंध बोर्ड ने हमें कुछ डायलॉग हटाने को कहा था. हमने फिल्म को साफ सुथरी बनाने की पूरी कोशिश की है. मुझे ये समझ नहीं आता क्यों पंजाब और सिंध बोर्ड बने हैं जब अंतिम फैसला केवल CBFC लेती है.

Advertisement

बैकलेस बॉडीसूट में Kim Kardashian, डेढ़ लाख से भी ज्यादा है लेगिंग्स की कीमत

वहीं CBFC के एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म देख ली है लेकिन अभी कोई फैसला नहीं लिया है. जल्द हम फैसला बताएंगे. मूवी में सामी  खान, मानी, मुबीन गबूल, सलीम मिराज, नाजेश जहांगीर लीड रोल में हैं. फिल्म का डायरेक्शन अब्दुल खालिक खान ने किया है.

उम्मीद है आने वाले दिनों में इसकी रिलीज पर बना सस्पेंस खत्म हो जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement