Advertisement

TV डेब्यू करने को तैयार 'Pawri Girl' दानानीर मोबीन, 'Sinf-e-Aahan' शो से फर्स्ट लुक आया सामने

'पॉवरी गर्ल' के अपकमिंग शो Sinf-e-Aahan का ट्रेलर सामने आते ही इसको काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. दानानीर को स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. शो को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. 

दानानीर मोबीन दानानीर मोबीन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST
  • एक्टिंग डेब्यू कर रहीं पॉवरी गर्ल
  • दानानीर के शो से फर्स्ट लुक आया सामने
  • सीरियल 'Sinf-e-Aahan' में आएंगी नजर

'पॉवरी हो रही है....' वीडियो से इंटरनेट पर तहलका मचाने वाली पाकिस्तानी गर्ल दानानीर मोबीन आज एक बड़ी इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं. दानानीर मोबीन की 'पॉवरी हो रही है....' वीडियो का खुमार लोगों के सिर ऐसे चढ़ा था कि आम जनता से लेकर बड़े-बड़े सेलेब्स तक उनके रंग में रंग गए थे. एक वीडियो ने दानानीर मोबीन की किस्मत को पूरी तरह बदल दिया. वो देखते ही देखते एक आम लड़की से दुनियाभर में स्टार बन गईं. सोशल मीडिया सेंसेशन दानानीर मोबीन अब एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. 

Advertisement

टीवी शो में अपने खास अंदाज से जलवा बिखेंगी दानानीर
पाकिस्तान की 'पॉवरी गर्ल' दानानीर स्मॉल स्क्रीन से अपना एक्टिंग डेब्यू कर रही हैं. वो अपकमिंग ड्रामा सीरियल Sinf-e-Aahan में नजर आएंगी. दानानीर के इस डेब्यू शो का हिस्सा पाकिस्तान की कई बड़ी और जानी-मानी एक्ट्रेस होने वाली हैं. इनमें सजल अली, युमना जैदी, कुबरा खान, सायरा युसूफ और रमशा खान का नाम शामिल है. इस ड्रामा को उमेरा अहमद ने लिखा है, जिसे नदीम बैग डायरेक्ट कर रहे हैं.

पति Nick Jonas संग Priyanka Chopra की तलाक की खबरों पर एक्ट्रेस की मां ने तोड़ी चुप्पी, बताया कपल के रिश्ते का सच 

'पॉवरी गर्ल' को स्क्रीन पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं फैंस
'पावरी गर्ल' के अपकमिंग शो Sinf-e-Aahan का ट्रेलर सामने आते ही इसको काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. दानानीर को स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. शो को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. शो में लड़कियां अपने दमदार अंदाज और नए जमाने की नई सोच से दर्शकों को रूबरू कराती नजर आएंगी.

Advertisement

नोरा फतेही से शाहरुख खान तक, फिल्म के सेट पर इन एक्टर्स को लगी भयंकर चोटें 

दानानीर का फर्स्ट लुक फैंस को आया पसंद
ड्रामा सीरियल Sinf-e-Aahan से दानानीर का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है. फैंस को उनका लुक और रोल बेहद पसंद आ रहा है. अब ये देखने वाली बात होगी कि एक एक्ट्रेस के तौर पर दानानीर को फैंस का प्यार मिलता है नहीं. 

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement