Advertisement

Pakistani रेस्तरां ने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के सीन पर की ऐसी हरकत, बुरी तरह हुए ट्रोल, लोग बोले- शर्मनाक

रेस्टोरेंट ने मार्केट‍िंंगके लिए गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी के एक सीन को यूज कर लिखा- 'आ जा ना राजा- क्यों इंतजार कर रहे हो? Swings सभी राजाओं को आवाज दे रहा है. आ जाओ और सोमवार को Swings में पुरुषों को दिए जाने वाले 25 प्रत‍िशत डिस्काउंट का लाभ उठाओ.' रेस्तरां के इस एडवर्टाइजमेंट ट्र‍िक की सोशल मीड‍िया पर जमकर आलोचना की जा रही है.

गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी फ‍िल्म सीन गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी फ‍िल्म सीन
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 18 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST
  • पाक‍िस्तानी रेस्टोरेंट की हरकत पर बवाल
  • आल‍िया की फिल्म के सीन को किया यूज
  • लोगों ने खूब की आलोचना

आल‍िया भट्ट स्टारर फ‍िल्म गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी दुन‍ियाभर में लोगों को काफी पसंद आई थी. फिल्म का इंट्रो सीन हो या एंड‍िंग या फ‍िर कोई अन्य सीन, सभी में वेश्याओं की संघर्ष भरी जिंदगी का किस्सा दिखाया गया था. ऐसा ही एक सीन था जिसमें गंगूबाई बनी आल‍िया कोठे के बाहर ग्राहकों को बुलाती हैं. इस सीन पर अब बवाल हो गया है. पाक‍िस्तान के एक रेस्टोरेंट ने आल‍िया की फिल्म के इस सीन को मार्केट‍िंग के लिए इस्तेमाल कर ट्रोल्स को दावत दे दी है. रेस्टोरेंट की जमकर आलोचना की जा रही है. 

Advertisement

रेस्टोरेंट ने अपने एडवर्टाइजमेंट में इस सीन को यूज कर लिखा- 'आ जा ना राजा- क्यों इंतजार कर रहे हो? Swings सभी राजाओं को आवाज दे रहा है. आ जाओ और सोमवार को Swings में पुरुषों को दिए जाने वाले 25 प्रत‍िशत डिस्काउंट का लाभ उठाओ.' रेस्टोरेंट ने कस्टमर्स को आकर्ष‍ित करने के लिए कुछ नया करने की जरूर सोची, पर गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी से आल‍िया के इमोशनल सीन को लेना, उनके लिए भारी पड़ गया है. 

Confirmed: हम पांच की स्वीटी ही बनेंगी तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन

लोगों ने जमकर किया ट्रोल

रेस्टोरेंट के इस एडवर्टाइजमेंट ट्र‍िक की सोशल मीड‍िया पर जमकर आलोचना की जा रही है. एक यूजर ने लिखा- 'आप एडवर्टाइजमेंट के लिए इतने पीड़ादायक सीन को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं?' दूसरे ने लिखा- 'आप लोगों के साथ क्या गलत है? ये बहुत ही खराब मार्केट‍िंग स्ट्रैटजी है.' बाकी लोगों ने भी कुछ ऐसे कमेंट्स किए हैं- 'क्या घट‍िया मार्केट‍िंग है.' 'मैंने तीन बार उल्टी की. सच में, आप लोगों के साथ क्या गलत है.' 'इसे तुरंत डिलीट करें. शर्मनाक.' 'Swing को बॉयकॉट कर रहे हैं. किसने इसे अप्रूव किया?' 'ये बहुत निराशाजनक है.' 

Advertisement

Sidhu Moosewala Murder: लॉरेंस बिश्नोई को किया जा रहा टॉर्चर, गैंगस्टर के वकील का पुलिस पर आरोप

रेस्टोरेंट ने बदला एडवर्ट‍िजमेंट

ऐसे ही कई निगेट‍िव कमेंट्स रेस्टोरेंट के कमेंट बॉक्स में देखे जा सकते हैं. इतनी आलोचना के बाद रेस्टोरेंट ने इसपर सफाई भी दी है. उन्होंने कराची में पब्ल‍िश पेपर कट‍िंग्स शेयर कर लिखा- 'ये बस एक कॉन्सेप्ट है. किसी की भावनाओं को आहत करना हमारा मकसद नहीं था. ये मूवी और ये पोस्ट एक कॉन्सेप्ट पर आधार‍ित है. पहले की तरह, हमारा रेस्टोरेंट सभी के लिए खुला है और हम उसी प्यार से सभी को सर्व करते रहेंगे.' रेस्टोरेंट की ओर से एक और पोस्ट शेयर कर बताया गया क‍ि उन्होंने अपने एडवर्टाइजमेंट में बदलाव किए हैं. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement