Advertisement

पाकिस्तानी सिंगर के गाने Begum Shak Karti Hai पर विवाद, महिलाओं के अपमान का आरोप

गाने की आलोचना करते हुए यूजर्स का कहना है कि ये गाना जरा भी फनी नहीं है. ये सेक्सिएस्ट आइडिया है. एक यूजर ने लिखा- मौका मिले तो आपको रिटायर हो जाना चाहिए, ये गाना कई तरह से शर्मिंदगी कराता है. कईयों ने तो सिंगर अबरार उल हक को जानने से भी मना कर दिया है.

अबरार उल हक अबरार उल हक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST
  • पाकिस्तानी सिंगर अबरार उल हक ट्रोल
  • गाने को लेकर हो रहा विवाद
  • महिलाओं के अपमान का आरोप

पाकिस्तानी सिंगर अबरार उल हक का लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो 'बेगम शक करती है' सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. 4 दिन पहले रिलीज हुए इस गाने को यूट्यूब पर 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. मगर पाकिस्तान में अबरार का ये पंजाबी गाना ट्रोल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर कई लोगों को ये गाना पसंद नहीं आ रहा है. वे इसे ट्रोल कर रहे हैं. उनका कहना है कि सिंगर ने पत्नियों को गाने के जरिए टारगेट किया है. गाने में एक मैरिड कपल की कहानी दिखाई गई है. जिसमें पत्नी को पति पर शक होता है. वो हर तरीके से ये जानने की कोशिश करती है कि उसका पति कहां है, किससे बात कर रहा है. जैसे ड्रोन के जरिए नजर रखना, जासूसी करना, बॉडीगार्ड हायर करना, मोबाइल चैक करना... ताकि पति को रंगे हाथ पकड़ा जा सके.

Advertisement

कब 'मन्नत' में होगी आर्यन खान की एंट्री? जेल से बाहर आने का ये है पूरा प्रॉसेस
 

देखें गाना..

गाने में बेबी शार्क की धुन इस्तेमाल करने पर ट्रोल

गाने की आलोचना करते हुए यूजर्स का कहना है कि ये गाना जरा भी फनी नहीं है. ये सेक्सिएस्ट आइडिया है. एक यूजर ने लिखा- मौका मिले तो आपको रिटायर हो जाना चाहिए, ये गाना कई तरह से शर्मिंदगी कराता है. कईयों ने तो सिंगर अबरार उल हक को जानने से भी मना कर दिया है. गाने में बेबी शार्क की ट्यून का इस्तेमाल करना म्यूजिक लवर्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है. एक यूजर ने लिखा- पत्नियों का मजाक उड़ाना सोसायटी में आम बात हो गई. ये उसमें नया है. सेक्सिएस्ट और अपमानजनक. गाने में सबा कमर के होने पर यूजर्स ने निशाना साधा है. उनका कहना है कि एक्ट्रेस को ये गाना करने की क्या जरूरत थी.

Advertisement

Hum Do Hamare Do Review: ड्रामा है, रोमांस है, कॉमेडी है, मगर Rajkummar-Kriti की फिल्म में है कुछ मिसिंग!
 

अबरार उल हक ने इस गाने को गाने के अलावा इसके लिरिक्स लिखे हैं और गाने को कंपोज किया है. म्यूजिक वीडियो को मारिया राजपूत ने डायेरक्ट किया है. सिंगर अबरार के इस गाने को सबा कमर और अमान पर फिल्माया गया है. ये गाना उन लोगों को डेडिकेट किया गया है जो कुछ ज्यादा ही मैरिड हैं. जिनकी शादी में शक पैदा हो गया है, वे अपने बेगम के शकी रवैये से परेशान हो चुके हैं. इस गाने में पॉपुलर rhythm बेबी शार्क की धुन का इस्तेमाल किया है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement