Advertisement

असम में जन्मीं थीं पाकिस्तानी सिंगर नय्यारा नूर, क्या था भारत से कनेक्शन?

पाकिस्तानी सिंगर नय्यारा नूर ने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. नय्यारा नूर काफी समय से बीमार थीं. उन्होंने 71 साल की उम्र में कराची में अंतिम सांस ली. नय्यारा की गजलें पाकिस्तान ही नहीं भारतीयों के बीच भी फेमस हैं. सोशल मीडिया पर सिंगर को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी जा रही है.

नय्यारा नूर नय्यारा नूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

लेजेंडरी पाकिस्तानी सिंगर नय्यारा नूर का रविवार (21 अगस्त) को निधन हुआ. 71 साल की नय्यारा ने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कहा. नय्यारा नूर काफी समय से बीमार थीं. उन्होंने कराची में अंतिम सांस ली.

अलविदा नय्यारा नूर

नय्यारा नूर का काफी समय से कराची में इलाज चल रहा था. सोशल मीडिया पर सिंगर की निधन की खबर सुन फैंस और सेलेब्स उदास हैं. नय्यारा नूर को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी जा रही है. पाकिस्तान के पीएम शहबाज  शरीफ ने सिंगर के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि नय्यारा नूर का निधन संगीत की दुनिया के लिए बड़ी क्षति है जिसकी कभी भरपाई नहीं हो पाएगी.

Advertisement

जानें नय्यारा नूर के बारे में
अपनी सोलफुल वॉइस से पाकिस्तान ही नहीं भारतीयों के दिलों पर भी नय्यारा नूर ने राज किया था. 3 नवंबर 1950 में असम के गुवाहाटी में सिंगर का जन्म हुआ था. उनके पिता ऑल इंडिया मुस्लिम लीग के एक्टिव मेंबर थे. 1947 में बंटवारे से पहले नय्यारा नूर के पिता ने मोहम्मद अली जिन्ना को उनके असम दौरे के दौरान होस्ट किया था. 1958 के आसपास, नय्यारा का परिवार कराची में शिफ्ट हो गया था. उस वक्त नय्यारा नूर 7 साल की थीं. सिंगर को बुलबुल -ए-पाकिस्तान का टाइटल दिया गया था. उन्हें बेस्ट प्लेबैक सिंगिंग के लिए निगार अवॉर्ड  मिला था. साल 2006 में नय्यारा को प्राइड ऑफ परफॉर्मेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

नय्यारा नूर

नय्यारा नूर का भारत से भी गहरा रिश्ता था. असम में नय्यरा का बचपन बीत था. बचपन से ही उन्हें सिंगिंग का शौक था. भजन हो या गजल, नय्यारा नूर की आवाज में हर गाना लोगों का फेवरेट बन जाता था. नय्यारा कानन देवी के भजन और बेगम अख्तर की गजल, ठुमरी से काफी ज्यादा इंस्पायर थीं. सिंगर का म्यूजिकल बैकग्राउंड नहीं था, ना ही उन्होंने कभी इसकी फॉर्मल ट्रेनिंग ली थी. नय्यारा ने 1971 में पाकिस्तानी टीवी सीरियल्स के लिए सिंगिंग शुरू की थी. फिल्म घराना, तानसेन जैसी मूवीज से गाना शुरू किया था. 

Advertisement
नय्यारा नूर

जैसे ही नय्यारा ने संगीत जगत में कदम रखा, सिर्फ सफलता ही पाई. कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. पाकिस्तान की सुरों की मल्लिका नय्यारा नूर ने कई गजलें गाई थीं. उनकी सुरीली आवाज की वजह से नय्यारा के लोग मुरीद हो जाते थे. नय्यारा ने अपने करियर में कई गाने गाए और स्टेज शोज किए थे. सिंगर ने गालिब, फैज अहमद फैज और मेहदी हसन की गजलों को गाया था. उनके हिट गनों में तेरा साया जहां भी हो सजना, मुझे दिल से ना बुलाना,  टूट गया सपना...जैसे गाने शामिल हैं.

RIP नय्यारा नूर.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement