Advertisement

ZEE5- जिंदगी पर रिलीज होगी सीरीज 'कातिल हसीनाओं के नाम', Pak कलाकारों का दिखेगा बेबाक अंदाज

रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज को हिट बनाने के लिए कई अलग-अलग फ्लेवर्स को कहानी में पिरोया गया है. इस सीरीज में प्यार,धोखा, नफरत, गुस्सा, बदला लेने की भावना को दमदर अंदाज में पेश किया जाएगा, जो ऑडियंस को खुद से बांधे रखने के लिए अहम माने जा रहे हैं. 

समन सईद समन सईद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST
  • ZEE5 पर रिलीज होगी सीरीज 'कातिल हसीनाओं के नाम'
  • सीरीज में Pak कलाकार लीड रोल में होंगे
  • सीरीज की कहानी महिलाओं पर बेस्ड होगी

जी5 और जिंदगी फर्स्ट देसी नॉइर एंथोलॉजी सीरीज 'कातिल हसीनाओं के नाम' लेकर आ रहे हैं. यह सीरीज महिलाओं पर बेस्ड होगी, जिसमें उनकी अलग-अलग कहानियां अलग अंदाज में पेश की जाएंगी. सीरीज में महिलाओं का बेबाक और बिंदास अवतार देखने को मिलेगा. इस सीरीज को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. खास बात यह है कि इस सीरीज का निर्देशन ब्रिटिश-भारतीय डायरेक्ट मीनू गौड़ करेंगी.

Advertisement

सीरीज में पाकिस्तानी एक्टर्स बिखेंगे जलवा
इस सीरीज में कई बड़े पाकिस्तानी स्टार्स लीड रोल में नजर आने वाले हैं. कई हिट पाकिस्तानी सीरीयल्स में काम कर चुकी एक्ट्रेस सनम सईद भी इस सीरीज का हिस्सा हैं. इनके अलावा एहसान खान, शहरयार मुनव्वर, उस्मान खालिद बट, सलीम मैराज, सरवत गिलानी, फैजा गिलानी, सामिया मुमताज, महर बानो, इमान सुलेमान समेत कई जाने माने कलाकार अपनी दमदार एक्टिंग और किरदारों से इस सीरीज को खास बनाएंगे. 

शादी के बाद हनीमून पर नहीं जाएंगे Vicky Kaushal-Katrina Kaif, काम से नहीं लेंगे ब्रेक! 

 

कहानी में दिखेंगे कई रोमांचक फ्लेवर
रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज को हिट बनाने के लिए कई अलग-अलग फ्लेवर्स को कहानी में पिरोया गया है. इस सीरीज में प्यार,धोखा, नफरत, गुस्सा, बदला लेने की भावना को दमदर अंदाज में पेश किया जाएगा, जो ऑडियंस को खुद से बांधे रखने के लिए अहम माने जा रहे हैं. 

Advertisement

सीरीज को लेकर मीनू गौड़ ने कही ये बात
एक एंटरव्यू में इस सीरीज की निर्माता और निर्देशक मीनू गौड़ ने कहा- इस सीरीज का विचार ही मुझे उत्साहित कर देता है. इसकी कहानियां उन सभी पहलुओं को दिखाएंगी, जो महिलाओं के अंदर पनपती हैं, जिसमें प्यार, विश्वास, गुस्सा, बदला सभी देखने को मिलेंगे. इस सीरीज के माध्यम से सेक्सिजिम को ठीक करके फेमिनिस्ट में हाथ आजमाना है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement