
भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में उतार-चढ़ाव की स्थिति देखने को मिलती रहती है. मगर दोनों देशों को और उसकी ऑडियंस को कोई चीज जोड़ती है तो वो है कला. दोनों ही देश एक-दूसरे की कला और कलाकारों का सम्मान करते हैं. पाकिस्तानी लोग भारत के संगीत के दीवाने हैं. वहीं पाकिस्तान के कई सारे ऐसे टीवी शोज हैं जिसे भारत में देखा जाता है. हाल ही में रमजान के मौके पर एक नया पाकिस्तानी शो लॉन्च हुआ है जिसका नाम है 'हम तुम'. इस शो को पहले एपिसोड से ही फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है.
शो तोड़ रहा कई सारे स्टीरियोटाइप्स
शो की खास बात ये है कि ये कई सारे स्टीरियोटाइप्स तोड़ता नजर आ रहा है. शो के कैरेक्टर्स ऐसे हैं जो फैंस को अट्रैक्ट कर रहे हैं. शो को पूरी तरह से रियलिस्टिक रखा गया है. आमतौर पर जो काम घरों में लड़कियां करती हैं वो यहां पर लड़के करते नजर आ रहे हैं. वहीं जो आमतौर पर लड़कों का काम होता है उसे लड़कियां तवज्जो दे रही हैं. बस शो की यही चीज लोगों का ध्यान खींच रही है. शो का कंटेंट काफी रिलेटेबल है. कई सारे फैंस सोशल मीडिया पर पहला एपिसोड देखने के बाद ही इसकी तारीफ करने लग गए हैं.
एपिसोड देखें यहां-
एक यूजर ने लिखा- 'शो का बेस्ट पार्ट ये है कि #HumTum का हर एक कैरेक्टर यूनिक और अनरियलिस्टिक लगता है. लड़कियों को इसमें आजाद और महत्वकांक्षी दिखाया गया है. जबकी लड़के कितनी सरलता से घर के कामकाज करते नजर आ रहे हैं.' एक दूसरे शख्स ने लिखा- 'हम तुम शो का इनोवेटिव कॉन्सेप्ट काफी रिफ्रेशिंग है. इसमें दिखाया गया है कि किस तरह से लड़कियां आजादी का स्वाद चखती हैं और पढ़ाई के साथ-साथ स्पोर्ट्स में अव्वल रहती हैं. वहीं लड़के खाना बनाने को और गार्डनिंग करने को अपनी आदत बना लेते हैं.'
Lock Upp: 'एक नहीं कई महिलाओं के साथ थे पति के फिजिकल रिलेशन', मंदाना ने खोला बड़ा राज
3 अप्रैल को शुरू हुआ है शो
शो की बात करें तो इसमें अहद रजा मीर, रामशा खान, सारा खान और जुनैद खान लीड रोल में होंगे. शो रमजान के मौके पर शुरू किया गया है. शो जल्द ही शुरू हुआ है और इसके एपिसोड्स आप यूट्यूब पर देख सकते हैं. शो की व्यूअरशिप से तो ऐसा लग रहा है कि इसे आगे भी फैंस का प्यार मिलता रहेगा. ये शो इस बात का सबूत है कि कैसे बदलते वक्त के साथ खुले विचारों को हर तरफ एक्सेप्टेंस मिल रही है.