Advertisement

Film wrap: परिणीति को इंडस्ट्री में नहीं मिले मौके, दुल्हन बनने वाली हैं आरती सिंह

फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. अपने नए इंटरव्यू में परिणीति चोपड़ा ने उम्मीद जताई है कि अब उन्हें इंडस्ट्री में और बेहतर काम मिलना शुरू होगा.

परिणीति चोपड़ा परिणीति चोपड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. परिणीति चोपड़ा अपनी फिल्म 'चमकीला' की सफलता को एन्जॉय कर रही हैं. फिल्म में एक्टर्स ने पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की पत्नी अमरजोत का किरदार निभाया है. इसके अलावा गोविंदा की भांजी और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.

TikTok से मिला फेम, विवादों से है नाता, Salman Khan के शो से हीरो बनेगा सोशल मीडिया स्टार?
अदनान बिग बॉस में क्या कमाल करेंगे, ये तो बाद में ही पता चलेगा. पर हां शो शुरू होने से पहले सोशल मीडिया स्टार को थोड़ा करीब से जान लेते हैं. अदनान उस वक्त सुर्खियों में आए जब उन्होंने टिकटॉक पर Team 07 के नाम से वीडियोज बनाना शुरू किया. 

Advertisement

Parineeti Chopra को इंडस्ट्री में नहीं मिले मौके- दूसरों का साथ, बोलीं- यहां सबके अपने फेवरेट हैं
अपने नए इंटरव्यू में परिणीति चोपड़ा ने उम्मीद जताई है कि अब उन्हें इंडस्ट्री में और बेहतर काम मिलना शुरू होगा. साथ ही परिणीति ने कहा कि उन्हें लगता है कि अपने साथी कलाकारों के मुकाबले उन्हें बेहतर मौके इंडस्ट्री में नहीं मिले.

Viral: भोजपुरी सेंसेशन शिल्पी राज और नम्रता मल्ला ने 'करिया ब्लाउज' गाने से लगाई आग
गाना 'करिया ब्लाउज' की खास बात ये हैं कि इस गाने में शिल्पी राज भी नम्रता मल्ला के साथ काली साड़ी में नजर आ रही हैं. वहीं नम्रता मल्ला 'करिया ब्लाउज' में कहर ढा रही हैं. दोनों अपने फन की बोल्ड लेडी हैं और यह गाना भी उतना ही बोल्ड है, अश्लील नहीं. 

दुल्हन बनने वाली हैं 39 साल की आरती, ब्राइडल शॉवर में मचाई धूम, भाई-भाभी संग किया धांसू डांस
गोविंदा की भांजी और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. आरती 25 अप्रैल को मुंबई बेस्ड बिजनेमसैन दीपक चौहान संग सात फेरे लेंगी. 

Advertisement

OTT Release this week: 'आर्टिकल 370' से 'साइलेंस 2' तक, इस वीकेंड देख सकते हैं ये फिल्में-वेब सीरीज 
नया हफ्ता है और हम नई लिस्ट लेकर आपके लिए आए हैं. इस बार ओटीटी स्पेस में काफी कॉन्टेंट रिलीज हुआ है, जिसे आप फ्री टाइम में बैठकर देख सकते हैं. फिल्मों के शौकीनों के लिए मनोज बाजपेयी की 'साइलेंस 2' और यामी गौतम की 'आर्टिकल 370' रिलीज हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement