Advertisement

Film Wrap: पठान कॉन्ट्रोवर्सी पर शाहरुख ने दिया जवाब, जिंदा है एक्ट्रेस वीना कपूर

फिल्म रैप में देखें, एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज कितनी उथल-पुथल मची. कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टवल में बॉलीवुड के बादशाह ने सोशल मीडिया पर फैली निगेटिविटी पर अपनी राय रखी. इसके अलावा उन्होंने दमदार डायलॉग के साथ पठान का प्रमोशन भी किया. उन्होंने कहा मौसम बिगड़ने वाला है, कुर्सी की पेटी बांध लीजिए.

शाहरुख खान, वीना कपूर शाहरुख खान, वीना कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

फिल्म रैप में देखें, एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज कितनी उथल-पुथल मची. कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टवल में बॉलीवुड के बादशाह ने सोशल मीडिया पर फैली निगेटिविटी पर अपनी राय रखी. इसके अलावा उन्होंने दमदार डायलॉग के साथ पठान का प्रमोशन भी किया. उन्होंने कहा मौसम बिगड़ने वाला है, कुर्सी की पेटी बांध लीजिए. वहीं वीना कपूर मर्डर केस में एक नया ट्विस्ट सामने आया है. वीना कपूर के जिंदा होने की खबरें आ रही हैं. खुद एक्ट्रेस ने सामने आकर अपने जिंदा होने का सबूत दिया है. 

Advertisement

Ex गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय संग रिश्ते पर सवाल सुन चुप हुए Vivek Oberoi, कमेंट से बचे, कहा- 'ये खत्म हो चुका है लेकिन...'
एक वक्त था जब विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या राय एक-दूसरे के प्यार में थे. मगर उनका रिश्ता लंबा नहीं चला और दोनों का ब्रेकअप हो गया. विवेक की लाइफ का वो फेज काफी मुश्किलों भरा रहा था. ऐश्वर्या संग उनकी लव लाइफ की कंट्रोवर्सी का विवेक के फिल्मी करियर पर असर पड़ा था. शायद इसीलिए विवेक सालों बाद भी उन दिनों के बारे में बात करना नहीं चाहते.

52 सर्जरी, ट्रॉमा, खौफ... एसिड अटैक के बाद कैसे उजड़ी थी Kangana Ranaut की बहन की जिंदगी
दिल्ली के द्वारका में 17 साल की लड़की पर हुए एसिड अटैक ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के पुराने जख्मों को ताजा कर दिया है. कंगना रनौत को उनकी बहन रंगोली चंदेल पर हुए एसिड अटैक की याद आ गई है. कंगना ने इंस्टा स्टोरी पर उस भयावह हादसे के बाद झेले गए संघर्ष और डर के बारे में बताया है.

Advertisement

हजारों की भीड़ में गरजा 'पठान' शाहरुख खान, दुनिया कुछ भी कर ले, मैं, आप और... हम सब जिंदा हैं!
'पठान' कंट्रोवर्सी के बीच शाहरुख खान ने कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की. शाहरुख खान, रानी मुखर्जी के साथ कोलकाता पहुंचे थे. इवेंट में बॉलीवुड बादशाह को देखकर फैंस का एक्साइटमेंट हाई हो गया. किंग खान और रानी मुखर्जी के अलावा जया बच्चन, बॉलीवुड शंहशाह अमिताभ बच्चन भी फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बने. फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान ने सोशल मीडिया के बारे में अपनी राय रखी. इसके अलावा जाते-जाते पठान का प्रमोशन भी किया. 

'मैं जिंदा हूं, मुझे मेरे बेटे ने नहीं मारा', एक्ट्रेस ने बताया सच, लेकिन फिर किसकी हुई मौत?
शॉकिंग! एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. कुछ दिन पहले एक्ट्रेस वीना कपूर के मर्डर की खबर सामने आई थी. वीना कपूर की हत्या उनके बेटे ने की थी. ये न्यूज दिल दहला देने वाली थी. इस केस में अब एक नया ट्विस्ट सामने आया है. इस मामले में जिस एक्ट्रेस की तस्वीर वायरल हुई थी. वो जिंदा हैं. जिंदा वीना कपूर को लोग मरा हुआ समझकर श्रद्धाजंलि दे रहे हैं. 

किडनी फेल होने का खुलासा कर पछता रही ये एक्ट्रेस, इंडस्ट्री में काम मिलना हुआ बंद
टीवी एक्ट्रेस अनाया सोनी लगभग दो सालों से डायलिसिस पर चल रही हैं. 'मेरे साईं' की इस एक्ट्रेस ने जबसे अपने किडनी फेल्योर की खबर सोशल मीडिया पर डाली है, तब से उनकी मुसीबतें और बढ़ गई हैं. उनकी इस बीमारी की वजह से कई प्रोजेक्ट्स हाथों से निकल जा रहे हैं. लगातार डायलिसिस के खर्चे और काम की तंगी ने इस एक्ट्रेस को तोड़ कर रख दिया है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement