Advertisement

पवन सिंह का एक और सावन स्‍पेशल धमाका, रिलीज हुआ गाना 'ॐ नमः शिवाय'

Pawan Singh New Bhojpuri Song: पवन सिंह के इस नए गाने का लिरिक्‍स रौशन सिंह विश्‍वास ने तैयार किया है, जबकि म्‍यूजिक प्रियांशु सिंह का है. 'ॐ नमः शिवाय' भोजपुरी गाने को लेकर पवन सिंह भी बेहद उत्‍साहित हैं. उनका कहना है कि बाबा भोलेनाथ हम सबों के दिलों में बसते हैं और दिल में बसने वालों का स्‍वागत भी दिल खोल कर किया जाता है. 

Pawan Singh Alka Jha song Om Namah Shivay Pawan Singh Alka Jha song Om Namah Shivay
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

सावन के महीने में पावर स्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह के एक से एक धमाकेदार गाने रिलीज हो रहे हैं. अब उनका एक और गाना रिलीज हो गया है, जो शिव भक्‍तों को झूमने को मजबूर कर देगा. गाना के बोल हैं... 'ॐ नमः शिवाय', जो 'मां अम्‍मा फिल्‍मस' के यूट्यूब  चैनल से रिलीज हुआ है.

इस गाने को पवन सिंह ने अलका झा के साथ मिलकर गाया है. दोनों की मधुर आवाज दिल को छू लेने वाली है. यह गाना भगवान शिव के स्‍वागत में बनाया गया है और यह अब खूब वायरल भी होने लगा है. इस गाने को रिलीज के बाद सिर्फ 24 घंटे में 2,365,683 व्‍यूज मिल चुके हैं.   

Advertisement

पवन सिंह के इस नए गाने का लिरिक्‍स रौशन सिंह विश्‍वास ने तैयार किया है, जबकि म्‍यूजिक प्रियांशु सिंह का है. 'ॐ नमः शिवाय' भोजपुरी गाने को लेकर पवन सिंह भी बेहद उत्‍साहित हैं. उनका कहना है कि बाबा भोलेनाथ हम सबों के दिलों में बसते हैं और दिल में बसने वालों का स्‍वागत भी दिल खोल कर किया जाता है. 

उन्होंने कहा, हम अपने दर्शकों के प्‍यार और आशीर्वाद से अभिभूत हैं. आपको बता दें कि इससे पहले पवन का गाना ‘पी ली पुदीना' रिलीज हुआ था, जिसे अब तक 3.4 करोड़ व्‍यूज मिल चुके हैं. जबकि आज भी पायल देव के साथ रिलीज गाना 'बारिश बन जाना' यूट्यूब पर लगातार खूब पसंद किया जा रहा है और उनके इस गाने की सराहना बॉलीवुड में भी खूब हो रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement