Advertisement

पवन सिंह के इस गाने ने मचाया धमाल, मिले 105 मिलियन से ज्यादा व्यूज

Bhojpuri Song, Viral Video, Chamkelu Sheeshan Jaisan: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पवन सिंह और अक्षरा सिंह सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ऑन-स्क्रीन जोड़ी में से एक है. दोनों के बीच की केमिस्ट्री को दर्शक बेहद पसंद करते हैं. आजकल यू-ट्यूब पर इनका एक वीडियो धूम मचा रहा है. इस वीडियो को इनके फैन फॉलोइंग खूब देख रहे हैं. यही वजह है वायरल हुए इस जोड़ी के इस सॉन्ग वीडियो को अब तक 105 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.  

Bhojpuri Song, Viral Video, Chamkelu Sheeshan Jaisan, भोजपुरी गाना Bhojpuri Song, Viral Video, Chamkelu Sheeshan Jaisan, भोजपुरी गाना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पवन सिंह और अक्षरा सिंह सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ऑन-स्क्रीन जोड़ी में से एक है. दोनों के बीच की केमिस्ट्री को दर्शक बेहद पसंद करते हैं. आजकल यू-ट्यूब पर इनका एक वीडियो धूम मचा रहा है. इस वीडियो को इनके फैन फॉलोइंग खूब देख रहे हैं. यही वजह है वायरल हुए इस जोड़ी के इस सॉन्ग वीडियो को अब तक 105 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.  

Advertisement

यू-ट्यूब पर वायरल हो रहा यह गाना 'चमकेलु शीशा जइसन' (Chamkelu Sheeshan Jaisan) 'सइयां सुपरस्टार' फिल्म का है. इसे पवन सिंह और कल्पना पटोवारी ने गाया है. इस गाने को मनोज मतलबी ने लिखा है और अविनाश झा ने इसका संगीत दिया है.

बता दें कि पवन सिंह और अक्षरा सिंह ने एक साथ कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं हैं. वहीं, वायरल हो रहा पवन सिंह का ये गाना 'चमकेलु शीशा जइसन' उनके सबसे पसंदीदा गानों में से एक है. इसे अक्षरा सिंह और पवन सिंह पर फिल्माया गया है. इस वीडियो सॉन्ग को यू-ट्यूब पर 10 करोड़ 55 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 


बता दें कि अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. अक्षरा ने भोजपुरी फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत 'सत्यमेव जयते' से की थी, जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. वहीं, इस समय पवन सिंह और अक्षरा सिंह के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. दोनों के बीच काफी दिनों से बातचीत बंद है और एक लंबे समय से दोनों एक साथ नहीं दिखे हैं.

Advertisement


ये भी पढ़ें- यू-ट्यूब पर छाया खेसारी लाल का ये गाना, मिले 127 मिलियन से ज्यादा व्यूज

ये भी पढ़ें- खेसारी के इस गाने के दीवाने हुए लोग, 2.5 करोड़ बार देखा गया वीडियो

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement