Advertisement

Pawan Singh Holi Song: बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ नए गाने में पवन सिंह का धमाल, सलीम सुलेमान ने दिया है म्यूजिक, देखें वीडियो...

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पावर स्‍टार के नाम से मशहूर एक्टर और सिंगर पवन सिंह का होली स्‍पेशल बॉलीवुड गाना 'बबुनी तेरे रंग में' रिलीज हो गया है. इस गाने में बॉलीवुड एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी और पवन सिंह ने जमकर धमाल मचाया है.

Pawan Singh and Tridha Chaudhury Holi Song, Salim Sulaiman New Song Pawan Singh and Tridha Chaudhury Holi Song, Salim Sulaiman New Song
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पावर स्‍टार के नाम से मशहूर एक्टर और सिंगर पवन सिंह का होली स्‍पेशल बॉलीवुड गाना 'बबुनी तेरे रंग में' रिलीज हो गया है. इस गाने में बॉलीवुड एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी और पवन सिंह ने जमकर धमाल मचाया है. होली के मौके पर रिलीज हुए इस गाने की खास बात यह है कि रिलीज के साथ ही गाने का वीडियो यू-ट्यूब पर छा गया है. बता दें कि इस गाने का टीजर पहले से ही यू-ट्यूब के ट्रेंड में बना हुआ है.

Advertisement

सलीम सुलेमान का म्यूजिक
पवन सिंह के लिए यह पहला बॉलीवुड गाना है जिसमें बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर सलीम सुलेमान का म्यूजिक का म्यूजिक है. पवन सिंह ने इस गाने के जरिये पहली बार बॉलीवुड के दिग्‍गज म्‍यूजिक डायरेक्‍टर सलीम सुलेमान के साथ मिलकर किया है. रिलीज से पहले पवन और सलीम, दोनों अपने इस पावरफुल प्रोजेक्‍ट को लेकर एक्‍साइटेड दिखे थे.

पवन सिंह और त्रिधा चौधरी का धमाल
किसी भी गाने में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का नाम आते ही सबसे पहले ख्याल आता है कि गाना भोजपुरी ही होगा. लेकिन यह गाना पूरी तरह से हिन्दी में बनाया गया है. इसमें तमाम बॉलीवुड के सितारे भी शामिल रहे हैं. सलीम सुलेमान के अलावा इसमें बॉलीवुड कॉरियोग्राफर और डायरेक्टर सीजर गोंसाल्विस भी शामिल रहे हैं. उन्होंने ही इस गाने को बॉलीवुड एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी और पवन सिंह पर फिल्माया है.

Advertisement

इस गाने को पवन सिंह ने शरवी यादव के साथ मिलकर गाया है. गाने का म्‍यूजिक सलीम सुलेमान का है और लिरिक्‍स डॉ. सागर ने लिखा है. गाने के बोल हैं, 'बबुनी तेरे रंग में मैं और थोड़ा यंग हो गया, मैं भोला भाला लल्ला छप्पन इंच दबंग हो गया'. इस गाने में पवन सिंह और बॉलीवुड एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी ने बेहतरीन डांस किया है. दोनों की कैमिस्ट्री को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. गाने के रिलीज होने के एक घंटे के अंदर ही इसे 2.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement