Advertisement

New Bhojpuri Song 2021: पवन सिंह का गाना 'आरा में दोबारा' रिलीज के साथ ही वायरल, देखें वीडियो

Pawan Singh Ara Me Dobara Song: ये गाना भी व्यूज के मामले में रिकॉर्ड बनाते दिख रहा है. शायद यही वजह है कि पवन सिंह को रिकॉर्ड मशीन कहा जाता है. उनके गानों को पसंद करने वाले लोगों की संख्या काफी बड़ी है. यही कारण है कि उनका कोई भी गाना मिलियन क्‍लब में कुछ ही घंटों में शामिल हो जाता है.

Pawan Singh Song Pawan Singh Song
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

पावर स्‍टार पवन सिंह का नया भोजपुरी गाना 'आरा में दोबारा' रिलीज के साथ ही वायरल हो गया है. यह गाना मां अम्‍मा फिल्‍म्‍स के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है और रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर इस गाने ने धमाल मचाना शुरू कर दिया है. इस गाने ने महज कुछ ही घंटों में 18 लाख व्यूज बटोर लिए हैं. 

Advertisement

ये गाना भी व्यूज के मामले में रिकॉर्ड बनाते दिख रहा है. शायद यही वजह है कि पवन सिंह को रिकॉर्ड मशीन कहा जाता है. उनके गानों को पसंद करने वाले लोगों की संख्या काफी बड़ी है. यही कारण है कि उनका कोई भी गाना मिलियन क्‍लब में कुछ ही घंटों में शामिल हो जाता है. 'आरा में दोबारा' भोजपुरी गाने को 1,790,795 व्‍यूज मिल चुके हैं.

पवन सिंह ने यह गाना पुनिता प्रिया के साथ मिलकर गाया है, जिसका ऑडियो वर्जन आज रिलीज किया गया है. यह गाना बेहद खूबसूरत है. लोग इस गाने को खूब प्‍यार दे रहे हैं, तभी इसके व्‍यूज रिकॉर्ड मीटर पर तेजी से बढ़ रहे हैं. गाने को लेकर पवन सिंह ने कहा कि गाना मजेदार है, तभी लोगों को यह खूब पसंद आ रहा है. मैं भाग्‍यशाली हूं कि मुझे लोग इतना प्‍यार और आशीर्वाद देते हैं. पवन ने कहा कि यह लोकगीत मेरे दिल के करीब है. बस आप सबों का प्‍यार और आशीर्वाद यूं ही बना रहे.

Advertisement

गाना 'आरा में दोबारा' का लिरिक्‍स विकी विशाल का है. म्‍यूजिक प्रियांशु सिंह का है. पवन सिंह फिलहाल अभी जयपुर में पायल देव और मुदस्‍सर खान के साथ अपने नए बॉलीवुड गाने की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement