Advertisement

Pawan Singh के सॉन्ग 'साड़ी से ताड़ी' ने मचाया धमाल, गाने पर आ रहे ताबड़तोड़ व्यूज

गाना 'साड़ी से ताड़ी' के म्यूजिक वीडियो में एक बार फिर पवन सिंह और स्मृति सिन्हा साथ नजर आ रहे हैं. दर्शकों को दोनों की जोड़ी खूब भा रही है और इसका फायदा भी गाने को मिलता दिखाई दे रहा है. अगर आपने नहीं सुना तो बिना देरी करे यहां सुन लीजिए. 

 पवन सिंह, स्मृति सिन्हा पवन सिंह, स्मृति सिन्हा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST
  • पवन सिंह का नया गाना हुआ रिलीज
  • धमाल मचा रहा है 'साड़ी से ताड़ी' गाना

भोजपुरी स्टार पवन सिंह का क्रेज लोगों के बीच कितना ज्यादा है ये बताने की जरूरत नहीं है. पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के एकमात्र सुपरस्टार हैं, जो कुछ भी करते हैं, तो रिकॉर्ड बन जाता है. यही वजह है कि आज जब उनका नया गाना 'साड़ी से ताड़ी' रिलीज हुआ तो इस गाने ने धमाल मचा दिया. पवन सिंह ने इस गाने को अपने यूट्यूब चैनल 'पवन सिंह ऑफिशियल' पर रिलीज किया है, जिसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं. 

Advertisement

पवन सिंह के गाने में शिल्पी की आवाज और स्मृति की अदाकारी का धमाल

गाना 'साड़ी से ताड़ी' के म्यूजिक वीडियो में एक बार फिर पवन सिंह और स्मृति सिन्हा साथ नजर आ रहे हैं. दर्शकों को दोनों की जोड़ी खूब भा रही है और इसका फायदा भी गाने को मिलता दिखाई दे रहा है.

वहीं, शिल्पी राज ने गाने में पवन सिंह के सुर से सुर मिलाने की सफल कोशिश की है. पवन और शिल्पी की प्ले बैक सिंगिंग हर बार धमाका करती है. इस गाने में भी वो साफ नजर आ रहा है. 

Cannes 2022 से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक आउट, शॉर्ट शिमरी ड्रेस में लगीं गॉर्जियस डीवा 


KGF Chapter 2 Box Office Collection: यश की फिल्म ने दुनियाभर में कमाए 1200 करोड़, राजामौली की RRR को छोड़ा पीछे 

Advertisement

गाने की सफलता पर पवन सिंह ने फैंस का किया शुक्रिया

पवन के साथ शिल्पी की आवाज और स्मृति की अदाकारी का बेजोड़ संगम इस गाने में देखने को मिल रहा है, जिस वजह से लोग गाने को खूब प्यार दे रहे हैं और इसके लिए पवन सिंह ने सभी लोगों का आभार भी जताया है. 

आपको बता दें कि पवन सिंह का गाना 'साड़ी से ताड़ी' फिलहाल तेजी से रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ रहा है. गाने के लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं. म्यूजिक आर्या शर्मा का है. वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. कोरियोग्राफर बॉबी जैक्सन और डीओपी संतोष यादव व सुनील बाबा हैं. पवन सिंह के इस गाने ने तो वाकई में धूम मचा दी है. अगर आपने नहीं सुना तो बिना देरी करे सुन लीजिए. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement