Advertisement

Pawan Singh के 'साड़ी से ताड़ी' गाने को मिले रिकॉर्डतोड़ व्यूज, यूट्यूब पर नंबर 1 पर हुआ ट्रेंड

इस गाने का क्रेज इतना है कि लोग इस पर जमकर रील्स भी बना रहे हैं. इस सफलता से गदगद पवन सिंह ने कहा कि मैं हर बार कहता हूं और दिल से मानता हूं कि जनता ही मेरा भगवान है. इस गाने को जितना भी प्यार वो दे रहे हैं, उसके लिए उनका दिल से शुक्रिया.

पवन सिंह, स्मृति सिन्हा पवन सिंह, स्मृति सिन्हा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST
  • न्यू भोजपुरी सॉन्ग 2022
  • पवन सिंह के साथ शिल्पी राज ने गाया गाना

पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के तूफान में भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सभी धुरंधर पीछे छूट गये. पवन सिंह अपने गाने से नया रिकॉर्ड बनाते हुए यूट्यूब पर लगातार नम्बर वन पोजिशन पर काबिज हैं. यही वजह है कि पवन सिंह के इस गाने को महज दो दिन में 6 मिलियन व्यूज मिले हैं और ये यूट्यूब पर नम्बर 1 पर ट्रेंड भी कर रहा है. 

Advertisement

नंबर वन बना पवन सिंह का गाना
हम बात कर रहे हैं पवन सिंह और स्मृति सिन्हा (Smrity Sinha) स्टारर सॉन्ग 'साडी में ताड़ी' की, जो रिकॉर्ड ब्रेकिंग सॉन्ग साबित हुआ है. इस गाने के जरिये पवन सिंह अपने ही दूसरे गाने का रिकॉर्ड तोड़ते नजर आ रहे हैं. क्योंकि इससे पहले रिलीज हुए पवन सिंह के कई गानों ने एक के बाद एक कई सफलताएं हासिल की हैं. अब पवन सिंह का गाना 'साड़ी में ताड़ी' ने उतना धमाल मचा रहा है, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. 

Munawar Faruqui को गर्लफ्रेंड Nazila Sitashi ने लगाया गले, करने लगे ब्लश, बॉन्ड देख फैंस बोले- क्यूट

इस गाने का क्रेज इतना है कि लोग इस पर जमकर रील्स भी बना रहे हैं. इस सफलता से गदगद पवन सिंह ने कहा कि मैं हर बार कहता हूं और दिल से मानता हूं कि जनता ही मेरा भगवान है. इस गाने को जितना भी प्यार वो दे रहे हैं, उसके लिए उनका दिल से शुक्रिया. ये आपका ही गाना है. इसकी सफलता का श्रेय जनता को ही जाता है. उनके आशीर्वाद और प्यार से हमें ऊर्जा मिलती है. हम और अच्छे गाने के लिए प्रेरित होते हैं. इसलिए आप अपने भाई पर हमेशा कृपा बनाये रखिये. 

Advertisement

सलमान की भाभी ने बदला नाम, Sohail Khan से अलग होने से पहले इंस्टाग्राम पर किया अपडेट

पवन सिंह का गाना 'साड़ी से ताड़ी' फिलहाल तेजी से रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ रहा है. गाने के लिरिक्स विजय चौहान के हैं. म्यूजिक आर्या शर्मा का है. वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. कोरियोग्राफर बॉबी जैक्सन और डीओपी संतोष यादव व सुनील बाबा हैं. पवन सिंह ने इस गाने को अपने यूट्यूब चैनल पवन सिंह ऑफिशियल से रिलीज किया है. पवन के साथ शिल्पी की आवाज और स्मृति की अदाकार का बेजोड़ संगम इस गाने में देखने को मिल रहा है, जिस वजह से लोग इसे खूब प्यार दे रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement