Advertisement

Pawan Singh Bhojpuri Song: सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा पवन सिंह का ये भोजपुरी गाना, 6 करोड़ से ज्यादा व्यूज

Pawan Singh Bhojpuri Song: इस गाने को सिंगर और एक्टर पवन सिंह ने गाया है. वहीं, इसके बोल प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखे हैं और संगीत प्रियांशु सिंह का है. 25 जून को PRA Films के बैनर तले रिलीज हुए 'नजरिया ना लागे' गाने को अभी तक 63 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यानी 6.3 करोड़ बार इसे देखा जा चुका है.

Pawan Singh Bhojpuri Song Pawan Singh Bhojpuri Song
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

पवन सिंह का हाल में रिलीज हुआ भोजपुरी गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस गाने को यू-ट्यूब पर 6 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. भोजपुरी दर्शक इस गाने में पवन सिंह (Pawan Singh) की मधुर आवाज को काफी पसंद कर रहे हैं.

इस भोजपुरी गाने का टाइटल 'नजरिया ना लागे' (Najariya Na Lage) है. गाने के वीडियो को पवन सिंह और चांदनी सिंह पर फिल्माया गया है. वीडियो में पवन सिंह और चांदनी की जोड़ी, उनके डांस को खूब पसंद किया जा रहा है. 

Advertisement

इस गाने को सिंगर और एक्टर पवन सिंह ने गाया है. वहीं, इसके बोल प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखे हैं और संगीत प्रियांशु सिंह का है. 25 जून को PRA Films के बैनर तले रिलीज हुए 'नजरिया ना लागे' गाने को अभी तक 63 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यानी 6.3 करोड़ बार इसे देखा जा चुका है.

इस गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. उनके इस गाने पर कई रील और मीम्स भी बन चुके हैं. लोगों ने गाने के वीडियो को लेकर हजारों कमेंट किए हैं, जिसमें उन्होंने गाने की तारीफ की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement