Advertisement

Bhojpuri Song: पवन सिंह के छोटे भाई रितिक सिंह का गाना 'बाबू साहेब के फेरा' रिलीज, मचा रहा धमाल

New Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के छोटे भाई रितिक सिंह का गाना 'बाबू साहेब के फेरा' (Babu Saheb ke Fera) खूब धमाल मचा रहा है. भोजपुरी फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं.

Bhojpuri Songs: Babu Saheb ke Fera: Ritik Singh and Antara Singh Bhojpuri Songs: Babu Saheb ke Fera: Ritik Singh and Antara Singh
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

New Bhojpuri Song Released: भोजपुरी गाने के फेमस सिंगर और एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) को किसी पहचान की जरूरत नहीं है. भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री (Bhojpuri Music Industry) में उनके गाने तो खूब धमाल मचा ही रहे हैं लेकिन अब उनके छोटे भाई रितिक सिंह भी अपने गानों से लोगों का दिल जीत रहे हैं. बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां शुभान अल्लाह...ये कहावत इन दिनों भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और उनके भाई रितिक सिंह (Ritik Singh) पर खूब फिट बैठ रही है.  

Advertisement

रितिक सिंह का नया गाना बाबू साहेब के फेरा (Babu Saheb Ke Fera)  रिलीज हो गया है, जो काफी वायरल हो रहा है. एक ही दिन में 48 हजार के करीब व्यूज मिल चुके हैं. रितिक ने यह गाना भोजपुरी की फेमस सिंगर अंतरा सिंह (Antara Singh) के साथ प्लेबैक किया है, भोजपुरी फैंस को खूब पसंद आ रहा है. बता दें कि लोक गीत जॉनर के इस गाने का लिरिक्स विशाल सिंह ने तैयार किया है और म्यूजिक दीपक दिलकश का है. गाना 'बाबू साहेब के फेरा' DRS म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है.

देखें Video:

इस गाने को लेकर रितिक सिंह बेहद उत्साहित हैं. अपने भाई की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि पवन सिंह उनके आर्दश हैं और अजित सिंह का आशीर्वाद उन्हें सदैव मिलता रहा है. अजित सिंह पवन सिंह के चाचा हैं, जिनसे प्रेरणा लेकर पवन ने भी लोक गायिकी की शुरुआत की थी.

Advertisement

वहीं, रितिक कहते हैं कि पवन सिंह  मेरे ही नहीं बल्कि कई कलाकारों के आदर्श हैं. वे इसे अपना सौभाग्य मानते हैं कि पवन सिंह उनके भाई है. उन्होंने गाने के बारे में कहा कि यह एक लोकगीत है. जिसे आज के समय के अनुसार बनाया गया है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस गाने को करने में उन्हें बहुत मजा आया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement