
पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी सिनेमा के वो स्टार हैं, जिन्हें लाइमलाइट में आने के लिये किसी खास वजह की जरूरत नहीं होती. नये हो या पुराने पवन सिंह के गाने हमेशा ही चर्चा का टॉपिक रहते हैं. भोजपुरी पावर स्टार के कई गाने ऐसे हैं, जिन पर 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इन्हीं गानों की लिस्ट में पवन सिंह का नजरिया ना लगे (Najariya Na Lage) गाना भी शुमार है.
पवन सिंह का गाना वायरल
पवन आज जिस भी मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिये उन्होंने कड़ी मेहनत की है. पवन सिंह की निजी जिंदगी में कितनी ही परेशानियां क्यों ना आई हों, लेकिन इसका असर उन्होंने कभी अपने काम पर नहीं पड़ने दिया. यही वजह है कि पवन सिंह के फैंस भी उनके प्रति काफी ईमानदार हैं और हर वक्त उनके साथ खड़े दिखाई देते हैं.
फिर दूल्हा बने Khesari Lal Yadav, 'बारात तोहार फिर जाई' गाकर हुए ट्रेंड
म्यूजिक लवर्स अकसर ही इंटरनेट पर पवन सिंह के नये-पुराने गाने खोजते नजर आते हैं. जैसे इन दिनों फैंस ने नजरिया ना लगे गाने को वायरल कर डाला. 2021 में रिलीज हुए इस गाने पर अब तक 110 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं गाने पर 747K लाइक्स भी आ चुके हैं. पवन सिंह के म्यूजिक वीडियो पर लोग कमेंट्स में बेशुमार प्यार भी बरसा रहे हैं.
बिकिनी पर चूड़ी-झुमका पहनकर Namrata Malla ने लगाया देसी तड़का, फैंस बोले- जवाब नहीं
सवाल ये भी है कि आखिर पवन सिंह के फैंस इस वीडियो को इतना पसंद क्यों कर रहे हैं. इतने मिलियन व्यूज आने के बाद किसी का भी ये सवाल करना जायज है. असल में नजरिया ना लगे गाने में पवन सिंह को-एक्ट्रेस चांदनी सिंह (Chandani Singh) संग बंद कमरे में रोमांटिक होते दिख रहे हैं. एक्ट्रेस कोई भी हो, लेकिन पवन सिंह हर किसी के साथ केमिस्ट्री बना ही लेते हैं. बस यही पवन सिंह की सबसे बड़ी खासियत है. अगर आपने गाना नहीं सुना है, तो सुन लीजिये क्योंकि पवन सिंह के गाने बिल्कुल मिस करने वाले नहीं हैं.