Advertisement

हिट है नम्रता मल्ला-पवन सिंह की जोड़ी, 'लाल घाघरा' रिलीज होते ही हुआ वायरल

नम्रता मल्ला पहली बार खेसारी लाल यादव के साथ दो घूंट सॉन्ग में नजर आई थीं. 13 सितंबर को ही उनके और पवन सिंह के सॉन्ग लाल घाघरा का टीजर आउट हुआ था. सरप्राइज देखिये ज्यादा देरी ना करते हुए नम्रता मल्ला और पवन सिंह का नया गाना रिलीज भी हो चुका है. गाने में दोनों कमाल लग रहे हैं.

नम्रता मल्ला, पवन सिंह नम्रता मल्ला, पवन सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

भोजपुरी में सक्सेस का पर्याय बन चुके पावर स्टार पवन सिंह के नए गाने ने आज फिर म्यूजिक इंडस्ट्री में खलबली मचा दी है. उनके नये सॉन्ग 'लाल घाघरा' ने रिलीज होते हुए फैंस को क्रेजी बनाना शुरू कर दिया है. यह गाना सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है और देखते ही देखते यूट्यूब के टॉप 10 में ट्रेंड करने लगा है, जो अपने आप में एक अनोखा रिकार्ड है. 

Advertisement

वायरल हुआ पवन सिंह का गान
पवन सिंह के 'लाल घाघरा' गाने को अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और यह बेहद तेजी से वायरल भी हो रहा है. यूं तो पवन सिंह की आवाज का कोई तोड़ नहीं है, लेकिन यह गाना और भी खास है. इस गाने को पवन सिंह ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है, जो फिलहाल टॉप 10 में शामिल हो चुका है. पवन के साथ शिल्पी की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है. दोनों की ट्यूनिंग कमाल की है, जो इस गाने में भी देखने को मिल रही है. 

नम्रता मल्ला के साथ उड़ाई गर्दा
गाना ‘लाल घाघरा’ जितना धमेकदार है, उतना ही धांसू लुक पवन सिंह का इस गाने में नजर आ  रहा है. यूं कहें कि पवन ने एक बार फिर से इस गाने के जरिए मानसून में गर्दा उड़ा दिया है, जिसको देख कर उनके फैंस काफी गदगद हैं. पवन सिंह के साथ गाना 'लाल घाघरा' में नई एक्ट्रेस नमृता मल्ला ग्लैमरस में अंदाज में नजर आ रही हैं.

Advertisement

दोनों की केमेस्ट्री खूब जम रही है. उनके फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं. गाने का म्यूजिक वीडियो किसी ब्लॉक बस्टर गाने से कम नहीं है. आपको बताया दें कि गाना 'लाल घाघरा' का सेट भी काफी भव्य नजर आ रहा है. वहीं इस गाने को विजय चौहान ने लिखा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement