Advertisement

क्या Pawandeep Rajan-Arunita Kanjilal ने तोड़ा कॉन्ट्रैक्ट? कानूनी पचड़े में फंसे

पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल को लेकर हुए इस एग्रीमेंट की प्रेस अनाउंसमेंट पर अच्छी-खासी रकम भी खर्च की गई थी. पैसा, समय और कमिटमेंट देने के बावजूद पवनदीप-अरुणिता ने गाने की शूटिंग रोक दी.

पवनदीप राजन-अरुणिता कांजीलाल पवनदीप राजन-अरुणिता कांजीलाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST
  • ये क्या से क्या हो गया देखते-देखते!
  • फैंस के बीच हिट पवनदीप-अरुणिता

'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) फेम पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) और अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) की जोड़ी हमेशा ही हेडलाइंस में छाई रहती है. मतलब  'इंडियन आइडल 12' खत्म हुए महीनों बीत चुके हैं. पर इनकी पॉपुलैरिटी कम होने का नाम नहीं ले रही है. फिलहाल ये जोड़ी लीगल केस की वजह से सुर्खियों में है. 

कानूनी पचड़े में फंसे पवनदीप-अरुणिताा
अपनी आवाज और प्यार  से हर किसी का मन मोह लेने वाले पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल एक कानूनी पचड़े में फंसे चुके हैं. दोनों पर एग्रीमेंट के बाद म्यूजिक एल्बम शूट और उसे प्रमोट ना करने का आरोप लगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये म्यूजिक वीडियोज ऑक्टोपस एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के थे. जिसके लिये ऑक्टोपस की तरफ से सोनी टीवी के साथ एक एग्रीमेंट किया गया था. 

Advertisement

The Kashmir Files Box Office Collection Day 1: कम स्क्रीन्स के बावजूद 'द कश्मीर फाइल्स' को मिली शानदार ओपनिंग, फर्स्ट डे कलेक्शन ने चौंकाया

इस एग्रीमेंट के तहत पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल को एलब्म के लिये 20 गानों की शूटिंग करनी थी. पर बाद में उन्होंने एक गाने को शूट करने से इंकार कर दिया. सोनी टेलीविजन ने कमिटमेंट उस समय दिया था. जब पवनदीप और अरुणिता इंडियल आइडल में थे. तब तक इंडियन आइडल के विनर की अनाउंसमेंट नहीं हुई थी. 

Sonam Kapoor के ससुर की कंपनी के साथ हुआ साइबर फ्रॉड, निकाले 27 करोड़

पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल को लेकर हुए इस एग्रीमेंट की प्रेस अनाउंसमेंट पर अच्छी-खासी रकम भी खर्च की गई थी. पैसा, समय और कमिटमेंट देने के बावजूद पवनदीप-अरुणिता ने गाने की शूटिंग रोक दी. वहीं सोनी टीवी ने इस पूरे मामले पर किसी भी तरह के एक्शन लेने की खबर से इंकार कर दिया है. इसके अलावा मामले पर अब तक पवनदीप और अरुणिता का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. बता दें कि इन दिनों में अरुणिता और पवनदीप यूएस में गानों की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. जहां से वो फैंस के लिये वीडियोज और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. 

Advertisement

अब देखना होगा कि इस पूरे टॉपिक पर पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल क्या कहने वाले हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement