Advertisement

PS-1 Box Office Day 1: पोन्नियिन सेल्वन-1 को मिली 40 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग, तमिल नाडु में रिकॉर्ड, हिंदी में भी दमदार

मणि रत्नम की एपिक पीरियड ड्रामा 'पोन्नियिन सेल्वन-1' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो गई और फिल्म के लिए जनता का रिस्पॉन्स बहुत जोरदार रहा. 'पोन्नियिन सेल्वन-1' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के शुरूआती आंकड़े सामने आने लगे हैं. तमिल सिनेमा का ये ड्रीम प्रोजेक्ट इंडिया ही नहीं, वर्ल्डवाइड जोरदार कमाई कर रहा है.

'पोन्नियिन सेल्वन-1' बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट 'पोन्नियिन सेल्वन-1' बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 01 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

'पोन्नियिन सेल्वन-1' (PS-1) की जोरदार एडवांस बुकिंग ही इशारा कर रही थी कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत मिलने वाली है. लेकिन 'पोन्नियिन सेल्वन-1' का बॉक्स ऑफिस जादू सिर्फ इंडिया तक ही सीमित नहीं है, बल्कि वर्ल्डवाइड भी फिल्म बेहतरीन कमाई कर रही है. 

'पोन्नियिन सेल्वन-1' तमिल भाषा में लिखे सबसे महान उपन्यास कहे जाने वाले 'पोन्नियिन सेल्वन' पर आधारित है. इस बेहतरीन कहानी को किताब के पन्नों से स्क्रीन तक आने में बहुत लंबा समय लगा. पहली बार 1958 में इसे सिनेमा पर लाने की कोशिश शुरू हुई थी लेकिन कामयाब नहीं हो पाई. खुद मणि रत्नम 90s से इस कहानी पर काम कर रहे हैं और कई बार रुकने के बाद आखिरकार फिल्म बना पाए हैं.

Advertisement

'पोन्नियिन सेल्वन-1' के ट्रेलर से ही तय नजर आ रहा था कि मणि रत्नम ने चोल साम्राज्य से जुड़ी इस कहानी को स्क्रीन पर बहुत शानदार तरीके से उतारा है. सभी को उम्मीद थी कि फिल्म बहुत दमदार होने वाली है, लेकिन 'पोन्नियिन सेल्वन-1' देखने के बाद बहुत लोगों का मानना है कि ये उनकी उम्मीद से भी कहीं ज्यादा बेहतरीन है. अब फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स आने लगी हैं और आंकड़े बता रहे हैं कि 'पोन्नियिन सेल्वन-1' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. 

इंडिया में जोरदार कलेक्शन 
शुरूआती आंकड़े बता रहे हैं कि 'पोन्नियिन सेल्वन-1' ने शुक्रवार को इंडिया में बॉक्स ऑफिस पर 42.8 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया है. एडवांस बुकिंग से ही 'पोन्नियिन सेल्वन-1' का ग्रॉस कलेक्शन 16.82 करोड़ रुपये के करीब था, ऐसे में 35 करोड़ तक की उम्मीद तो लोगों को जरूर थी. नेट कलेक्शन की बात करें तो  'पोन्नियिन सेल्वन-1' ने पहले दिन 36.5 करोड़ रुपये कमाए, जिसमें 29.55 करोड़ रुपये सिर्फ तमिल वर्जन से आए हैं. जबकि फिल्म के हिंदी वर्जन का कलेक्शन 2 करोड़ रुपये और तेलुगू का कलेक्शन 4.45 करोड़ रुपये रहा. 

Advertisement

तमिलनाडु में रिकॉर्ड 
रिपोर्ट्स बता रही हैं कि 'पोन्नियिन सेल्वन-1' ने पहले दिन सिर्फ तमिलनाडु में ही 25.86 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस कमाई के साथ ये फिल्म 2022 में, तमिलनाडु राज्य में तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. तमिल फिल्मों की सबसे बड़ी ऑडियंस वाले राज्य में इस साल सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन अजित कुमार की फिल्म 'वलीमाई' का रहा जिसने पहले दिन तमिलनाडु में 36.17 करोड़ रुपये कमाए थे. इसके बाद दूसरे नंबर पर विजय की 'बीस्ट' है जिसका पहले दिन का कलेक्शन 26.40 करोड़ रुपये था. तीसरे नंबर पर 'पोन्नियिन सेल्वन-1' के बाद, चौथे पर आती है कमल हासन की 'विक्रम' जिसने ओपनिंग डे पर 20.61 करोड़ रुपये कमाए थे. 

हिंदी में भी दमदार शुरुआत 
'पोन्नियिन सेल्वन-1' के हिंदी डब वर्जन ने भी बॉक्स ऑफिस पर ठोस शुरुआत की है. फिल्म ने हिंदी में पहले दिन 2 करोड़ से ज्यादा कमाए हैं. ये कलेक्शन इसलिए बड़ा है क्योंकि 'पोन्नियिन सेल्वन-1' की टीम ने हिंदी भाषी राज्यों में बहुत जमकर कहानी प्रमोट भी नहीं की थी. ऊपर से फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए टिकट बुकिंग भी बहुत लेट शुरू हुई.

दिल्ली में तो 'पोन्नियिन सेल्वन-1' के हिंदी शोज मंगलवार से बुक होने शुरू हुए, इसके बावजूद कई जगह थिएटर्स बहुत तेजी से भरे. शुरूआती अनुमान कहते हैं कि 'पोन्नियिन सेल्वन-1' के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. पिछले कुछ समय में ये किसी तमिल फिल्म की, हिंदी में सबसे अच्छी ओपनिंग है.

Advertisement

इसी साल बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई करने वाली कमल हासन, विजय सेतुपति, फहाद फाजिल स्टारर 'विक्रम' ने हिंदी में 60 लाख की ओपनिंग की थी. जबकि विजय की 'बीस्ट' लको करीब 55 लाख और अजित कुमार की 'वलीमाई' को करीब 15 लाख की ही ओपनिंग मिली थी. ऐसे में बहुत लिमिटेड स्क्रीन्स और शोज के बावजूद 'पोन्नियिन सेल्वन-1' का हिंदी कलेक्शन बहुत दमदार कहा जा सकता है. 

शनिवार की बुकिंग 
शुक्रवार के 16.82 करोड़ रुपये के मुकाबले, शनिवार को 'पोन्नियिन सेल्वन-1' का एडवांस बुकिंग ग्रॉस 15.32 करोड़ रुपये है. यानी एडवांस बुकिंग में हल्की सी गिरावट जरूर है, यकीन फिल्म का क्रेज जोरदार है. कोई हैरानी भरी बात नहीं होगी अगर शनिवार का कलेक्शन शुक्रवार से भी बेहतर हो. 

'पोन्नियिन सेल्वन-1' को बहुत अच्छे रिव्यू मिले हैं और इसे देखकर आ रहे हिंदी दर्शक भी बहुत तारीफ कर रहे हैं. हिंदी मार्किट में अच्छा जंप फिल्म का टोटल कलेक्शन और बेहतर कर सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement