Advertisement

हिट सीक्वल्स के दौर में फ्लॉप होगी 'पोन्नियिन सेल्वन 2'? रिलीज से 3 दिन पहले तक नहीं खुली बुकिंग, चर्चा से भी गायब

मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेल्वन- 1' पिछले साल की उन पैन इंडिया फिल्मों में से थी जिन्होंने हिंदी में भी अच्छी कमाई की थी. अब फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज होने में महज कुछ दिनों का समय बचा है. पिछले कुछ समय में सीक्वल्स ने अच्छी कमाई की है. लेकिन इस फिल्म की चर्चा न के बराबर है और अभी तक बुकिंग भी ओपन नहीं हुई है.

'पोन्नियिन सेल्वन 2' में विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन (क्रेडिट: सोशल मीडिया) 'पोन्नियिन सेल्वन 2' में विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 25 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

पैन इंडिया फिल्मों की कामयाबी पिछले पूरे साल सिनेमा फैन्स में डिस्कशन का एक बड़ा मुद्दा थी. KGF 2, RRR और 'कांतारा' जैसी फिल्मों ने अपनी लैंग्वेज ऑडियंस के अलावा, हिंदी दर्शकों का दिल भी खूब जीता. इन सभी फिल्मों की कमाई भी जोरदार रही. पिछले साल हिंदी में अच्छा बिजनेस करने वाली फिल्मों में आखिरी थी तमिल इंडस्ट्री से आई 'पोन्नियिन सेल्वन 1'. फिल्म में विक्रम, कार्थी, ऐश्वर्या राय बच्चन, जयम रवि और प्रकाश राज जैसे बड़े कलाकार महत्वपूर्ण रोल में थे.

Advertisement

इंडिया के सबसे बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' दो पार्ट्स में बनी है. पिछले साल इसका पहला पार्ट थिएटर्स में रिलीज हुआ और इसका वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 500 करोड़ के बहुत करीब रहा. पांच भाषाओं में रिलीज हुई 'पोन्नियिन सेल्वन 1' हिंदी में अच्छा बिजनेस कर पाएगी या नहीं, इस बात पर शक किया जा रहा था. लेकिन ऋतिक रोशन की 'विक्रम वेधा' के साथ ही 30 सितंबर 2022 को रिलीज हुई ये फिल्म हिंदी में भी कामयाब रही.

 ऋतिक की फिल्म के सामने आई 'पोन्नियिन सेल्वन 1' (PS-1) को हिंदी में 1000 के करीब ही स्क्रीन्स मिलीं और माना गया कि अगर हिंदी वर्जन 20 करोड़ भी कमा लेगा तो इसे हिट कहा जाएगा. लेकिन मणिरत्नम की फिल्म ने उम्मीद से बढ़कर करीब 23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 'पोन्नियिन सेल्वन 1' में चोल साम्राज्य का इतिहास, एक्टर्स का बेहतरीन काम और शानदार विजुअल्स देखने के बाद कहा जाने लगा कि इसका दूसरा पार्ट और भी बड़ा कमाल करेगा.

Advertisement
'पोन्नियिन सेल्वन 2' (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

अब 28 अप्रैल को 'पोन्नियिन सेल्वन 2' थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. लेकिन इसकी चर्चा, प्रमोशन और माहौल पूरी तरह गायब है. 'पोन्नियिन सेल्वन 2' की रिलीज को लेकर जिस तरह का सूनापन है, उससे ऐसा लग रहा है जैसे मेकर्स ने भी फिल्म का साथ छोड़ दिया है. 

सीक्वल्स रहे कामयाब, PS-2 से भी थी उम्मीद  
लॉकडाउन के बाद से हिंदी जनता के थिएटर जाने का ट्रेंड कहता है कि लोग उन्हीं फिल्मों के टिकट पर पैसा खर्च करना चाहते हैं जहां फुल मजा मिलने की गारंटी हो. इसलिए सीक्वल्स ने लॉकडाउन के बाद बहुत सॉलिड कमाई की है. लॉकडाउन के बाद से बड़ी हिट्स देखें तो कार्तिक आर्यन की हिट 'भूल भुलैया 2' और अजय देवगन की 'दृश्यम 2', पॉपुलर और कमाऊ फिल्मों का सीक्वल थीं. 44 करोड़ रुपये कमाने वाली 'KGF चैप्टर 1' के सीक्वल ने हिंदी में 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर डाला और सबसे बड़ी हिंदी फिल्मों में से एक बन गया. 

जो बड़ी फिल्में डायरेक्ट सीक्वल नहीं भी थीं, उनमें भी जनता से पिछला कनेक्शन काम आया. जैसे- अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी', रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स को आगे बढ़ा रही थी और 'पठान' स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा थी. PS-1 ने हिंदी में अच्छा बिजनेस किया था इसलिए उम्मीद की जा रही थी कि दूसरा पार्ट और भी अच्छी कमाई कर सकता है. लेकिन 'पोन्नियिन सेल्वन' के मेकर्स दूसरे पार्ट से जैसे कुछ उम्मीद ही नहीं कर रहे. 

Advertisement
'पोन्नियिन सेल्वन 2' (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

नहीं बन रहा फिल्म का माहौल 
28 अप्रैल को रिलीज होने जा रही 'पोन्नियिन सेल्वन 2' के लिए फिल्म की टीम ने, 15 अप्रैल के बाद प्रमोशनल टूर शुरू किए हैं. फिल्म की टीम प्रमोशन के लिए टूर कर रही है, लेकिन अभी तक ज्यादा प्रमोशन साउथ में ही हुआ है. हिंदी भाषी राज्यों की बात करें तो दिल्ली में 'पोन्नियिन सेल्वन 2' की टीम पिछले बुधवार ही पहुंची थी. लेकिन इसके फिल्म का माहौल उस तरह बनता नजर नहीं आ रह और लोगों में फिल्म को लेकर उस तरह का अवेयरनेस नहीं है. फिल्म की रिलीज में अब सिर्फ 3 दिन बचे हैं और रिपोर्ट्स बता रही हैं कि मंगलवार को PS-2 की टीम मुंबई में फिल्म प्रमोट करेगी. 

ग्राउंड प्रमोशन से बन रहा माहौल तो फीका दिख ही रहा है, लेकिन अगर सोशल मीडिया पर ही प्रमोशन सॉलिड हो तब भी माहौल बना रहता है. लेकिन 'पोन्नियिन सेल्वन' को हिंदी में रिलीज कर रही कंपनी पेन इंडिया लिमिटेड ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म का कोई खास प्रमोशन नहीं किया. ये रिपोर्ट लिखे जाने से तक कंपनी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर 'पोन्नियिन सेल्वन 2' की रिलीज से जुड़ा कोई ट्वीट नहीं किया गया है.

Advertisement

हिंदी में गायब एडवांस बुकिंग 
'पोन्नियिन सेल्वन 2' तमिल फिल्म है और इसे तेलुगू, कन्नड़, मलयालम के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज किया जाना है. PS-1 के सिर्फ तमिल वर्जन के लिए, 7 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हुए थे और फिल्म ने एडवांस में ही 14 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था. लेकिन तमिल ऑडियंस में भी फिल्म का क्रेज पिछली बार की तरह सॉलिड नहीं दिख रहा. दूसरे पार्ट के लिए तमिलनाडु और दूसरे राज्यों में भी एडवांस बुकिंग बहुत धीमी रफ्तार से चल रही है. 

सैकनिल्क का डाटा कहता है कि रिलीज में सिर्फ 3 दिन बाकी हैं और अभी तक इसकी एडवांस टिकट बुकिंग का आंकड़ा 50 हजार से भी कम है. हालांकि तमिल वर्जन की बुकिंग आज से रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है. लेकिन फिल्म के हिंदी वर्जन की एडवांस बुकिंग तो अभी खुली भी नहीं है. ये रिपोर्ट लिखे जाने तक, दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर और चंडीगढ़ जैसे शहरों में 'पोन्नियिन सेल्वन 2' की ऑनलाइन टिकट बुकिंग अवेलेबल नहीं है. 

'पोन्नियिन सेल्वन 2' (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

क्या 'भाईजान' की वजह से हिंदी में सुस्त पड़ रही PS 2?
सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' पिछले हफ्ते ही थिएटर्स में रिलीज हुई है. बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स बता रही हैं कि ओपनिंग वीकेंड के बाद सोमवार को भी फिल्म को ठीकठाक ऑडियंस मिली है. यानी अधिकतर थिएटर्स में सलमान की फिल्म के शोज ही चलेंगे. ऐसे में शायद 'पोन्नियिन सेल्वन 2' को हिंदी में भरपूर स्क्रीन्स मिलने में मुश्किल हो रही है. अगर कम स्क्रीन्स पर रिलीज होने के बावजूद अगर फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है तो शोज बढ़ा दिए जाते हैं. ऐसे में मेकर्स अगर फिल्म के लिए माहौल बनाने में कामयाब होते तो 'पोन्नियिन सेल्वन 2' से बेहतर उम्मीद की जा सकती थी. 

Advertisement

मणिरत्नम ने 'पोन्नियिन सेल्वन' के पहले पार्ट में ही अपनी बेहतरीन स्टोरीटेलिंग और अद्भुत क्राफ्ट से जनता को इम्प्रेस कर दिया था. जनता ने पहली बार चोल साम्राज्य के इतिहास पर बनी कोई कहानी, इतने ग्रैंड स्केल के साथ बड़े पर्दे पर देखी. फिल्म की कमाई में भी नजर आया कि हिंदी ऑडियंस ने लिमिटेड स्क्रीन्स के बावजूद फिल्म को प्यार दिया है और वो दूसरे पार्ट के लिए तैयार हैं. मणिरत्नम ने कहा है कि पहला पार्ट तो सिर्फ इंट्रो था, असली फिल्म दूसरे पार्ट में है. 

अपने इंटरव्यूज वगैरह में वो बता चुके हैं कि उन्होंने हिंदी दर्शकों की सेंसिबिलिटी का पूरा ध्यान रखते हुए फिल्म बनाई है और गानों तक पर अलग मेहनत हुई है. 'पोन्नियिन सेल्वन 2' के गानों के हिंदी लिरिक्स गुलजार से लिखवाए गए हैं और इस बार हिंदी में पॉपुलर सिंगर, अरिजीत सिंह की आवाज भी यूज की गई है. ऐसे में 'पोन्नियिन सेल्वन 2' के हिंदी वर्जन को अगर प्रॉपर हाइप मिलता, तो ये बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर सकती थी.  लेकिन अब बिना शोर-शराबे के आ रही इस फिल्म का क्या हाल होने वाला है, ये पूरी तरह रिव्यूज और दर्शकों की तारीफ पर डिपेंड करेगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement