Advertisement

PS-1 Box Office Day 5: वर्ल्ड वाइड पोन्नियिन सेल्वन-1 ने किया 300 करोड़ का आंकड़ा पार, RRR-KGF 2 के रिकॉर्ड से कुछ कदम दूर

PS-1 ने कमाई के मामले में अब भी जोर पकडे़ हुए है. फिल्म को दुर्गा पूजा की छुट्टी का भी फायदा मिलता दिख रहा है. ये फिल्म मणिरत्नम के करियर की बिग्गेस्ट हिट मानी जा रही है. फिल्म ने 80 करोड़ की कमाई के साथ ग्रैंड ओपनिंग की थी.

पोन्नियिन सेल्वन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पोन्नियिन सेल्वन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

फिल्म मेकर मणिरत्नम की मच-अवेटेड पोन्नियिन सेल्वन सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म कल्कि की नॉवेल पर आधारित है, और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा रही है. फिल्म सूत्रों की माने तो पीएस-1 अब तक 300 करोड़ का ग्लोबल बिजनेस कर चुकी है. वहीं तमिल नाडु में 100 करोड़ का बेंचमार्क स्थापित कर चुकी है. पोन्नियिन सेल्वन 30 सितंबर को पांच भाषाओं- तमिल, हिंदी, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ में रिलीज की गई थी.  

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही पीएस-1
ट्रेड एनालिस्ट त्रिनाथ ने कन्फर्म किया है कि पोन्नियिन सेल्वन 1 ने दुनिया भर में 300 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस किया है. वहीं एनालिस्ट रमेश बाला ने भी ट्वीट किया कि पीएस-1 ने सिर्फ तमिल नाडु में 100 करोड़ की कमाई की है. फिल्म को राजामौली की RRR और यश की केजीएफ 2 से कम्पेयर कर के देखा जा रहा है. दोनों ही फिल्मों ने वर्ल्डवाइड 600 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. उम्मीद की जा रही है कि पोन्नियिन भी दर्शकों को उतनी ही भाएगी और इन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी.

ट्रेड गुरू त्रिनाथ के मुताबिक - पीएस-1 अपेक्षा से ज्यादा ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म को दुर्गा पूजा की छुट्टियों का भी फायदा मिल रहा है. पीएस-1 के शोज हाउस फुल जा रहे हैं. ये फिल्म मणिरत्नम के करियर की बिग्गेस्ट हिट मानी जा रही है. फिल्म ने 80 करोड़ की कमाई के साथ ग्रैंड ओपनिंग की थी. बड़े बजट में बनी फिल्म को तमिल नाडु की हाइएस्ट ओपनिंग वाली फिल्म भी माना जा रहा है. 

Advertisement

पहले हफ्ते का आंकड़ा

पोन्नियिन सेल्वन-1 ने रिलीज के पहले 3 दिन में ही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया था. पहले वीकेंड में फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 129 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. विदेशों में भी ग्रॉस कलेक्शन को टक्कर देते हुए 'पोन्नियिन सेल्वन-1' 96 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दोनों को मिलाकर देखा जाए तो, पहले हफ्ते में ही पीएस-1 का वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 225 करोड़ रुपये का रहा था. 

चोल साम्राज्य की कहानी पर आधारित इस फिल्म में चियान विक्रम, जयम रवि, कार्ति, ऐश्वर्या राय, त्रिशाष शोभिता धुलीपाला जैसे कलाकार शामिल हैं. इस फिल्म को ऐश्वर्या का तमिल सिनेमा में कमबैक भी माना जा रहा है. फिल्म में ऐश्वर्या का डबल रोल है- नंदिनी और उनकी मां जो बोल नहीं सकती मंदाकिनी देवी. फिल्म की कास्ट की एक्टिंग से दर्शक बेहद इम्प्रेस नजर आए. फिल्म को लगभग हर क्रिटिक से अच्छा रिव्यू ही मिला है. फिल्म का दूसरा पार्ट कब रिलीज होगा इसका कन्फर्मेशन अभी तक डायरेक्टर मणिरत्नम से नहीं मिला है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement