Advertisement

Film wrap: हनीमून फेज में पूजा भट्ट, सनी के साथ पहली फिल्म में भिड़ेंगे उनके बेटे करण

फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. पूजा भट्ट बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उनकी नई सीरीज 'बिग गर्ल्स डोन्ट क्राइ' इस हफ्ते अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है. इस सीरीज में पूजा भट्ट को एक गर्ल्स बोर्डिंग स्कूल की सख्त प्रिंसिपल के रोल में देखा जा रहा है.

पूजा भट्ट पूजा भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस बातचीत में पूजा भट्ट ने बताया कि उन्होंने 'बिग गर्ल्स डोन्ट क्राइ' सीरीज को क्यों चुना, उनकी फिल्म 'सना' भारत में कब रिलीज होगी और साथ ही उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 2 फेम एल्विश यादव और उनके विवादों को लेकर भी बात की. इसके अलावा 'लाहौर 1947' में सनी देओल के बेटे करण देओल को भी कास्ट किया गया है. फिल्म में सनी और करण पहली बार एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.

Advertisement

Yodha Review: ढीले स्क्रीनप्ले की सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बचाई लाज, जबरदस्त एक्शन से भरी है 'योद्धा'
सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'योद्धा' रिलीज हो गई है. इस फिल्म में राशि खन्ना और दिशा पाटनी ने भी काम किया है. एक्शन से भरी इस फिल्म को देखने का प्लान अगर आप बना रहे हैं, तो पहले हमारा रिव्यू पढ़ लीजिए.

Exclusive: 'मैं अपने हनीमून फेज में हूं', बोलीं पूजा भट्ट, बताया एल्विश के साथ अब कैसा है रिश्ता
आजतक से पूजा भट्ट ने एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस बातचीत में पूजा भट्ट ने बताया कि उन्होंने 'बिग गर्ल्स डोन्ट क्राइ' सीरीज को क्यों चुना, उनकी फिल्म 'सना' भारत में कब रिलीज होगी और साथ ही उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 2 फेम एल्विश यादव और उनके विवादों को लेकर भी बात की.

बदला लेने के लिए 6 महीने में बनी थी फिल्म 'आंखें', गोविंदा को कढ़ी-चावल ख‍िलाकर किया तैयार
गोविंदा और चंकी पांडे स्टारर फिल्म आंखें जितनी मजेदार थी, उतनी ही दिलचस्प थी इस फिल्म के बनने की कहानी. इस बैकस्टोरी को चंकी पांडे ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शेयर किया. चंकी ने बताया डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की शुरुआत कैसे हुई. 

Advertisement

Sunny Deol के साथ पहली ही फिल्म में भिड़ेंगे उनके बेटे करण, डायरेक्टर बोले 'दमदार हैं वो'
'लाहौर 1947' में सनी देओल के बेटे करण देओल को भी कास्ट किया गया है. फिल्म में सनी और करण पहली बार एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने एक बातचीत में ये खुलासा किया है कि वो बाप-बेटे को पहली ही फिल्म में भिड़वाने जा रहे हैं. 

Bastar Review: 'बोरिंग' का नया पर्यायवाची बनकर आई Adah Sharma की फिल्म, खोज निकाला खराब फिल्ममेकिंग का नया स्तर
डायरेक्टर सुदिप्तो सेन की इस फिल्म के ट्रेलर में, सोशल मीडिया पर रोजाना पकने वाली राजनीति की मात्रा देखते हुए ये बहस छिड़ गई कि 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी एक प्रोपेगैंडा फिल्म है. सवाल ये है कि क्या आपको इस बारे में चिंता करने की जरूरत है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement