Advertisement

प्रभास ने 'सलार' से फिर जमाई धाक, 'बाहुबली' और रजनीकांत की फिल्म को छोड़ा पीछे

डायरेक्टर प्रशांत नील के साथ प्रभास की फिल्म 'सलार' जमकर कमाई कर रही है. प्रभास को धांसू एक्शन के साथ एकदम जबराट अंदाज में लेकर आई इस फिल्म ने दर्शकों का दिल खूब जीता है. पहले ही दिन से धुआंधार कमाई कर रही 'सलार' ने अब प्रभास के स्टारडम की हाईट थोड़ी और बढ़ा दी है.

'सलार' में प्रभास 'सलार' में प्रभास
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 04 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

सुपरस्टार प्रभास का जलवा इन दिनों थिएटर्स की जान बना हुआ है. KGF यूनिवर्स वाले डायरेक्टर प्रशांत नील के साथ उनकी फिल्म 'सलार' जनता को एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज दे रही है. रिलीज के साथ ही 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग लेकर आई इस फिल्म को दूसरे हफ्ते में भी खूब दर्शक मिल रहे हैं. प्रभास का विस्फोटक एक्शन अवतार बड़ी स्क्रीन पर जनता को तूफानी एक्सपीरियंस दे रहा है. 

Advertisement

'सलार' ने शानदार पहले हफ्ते के बाद दूसरे वीकेंड में न्यू ईयर वीकेंड का पूरा फायदा उठाया और 37 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन किया. बड़ा कमाल ये रहा कि फिल्म ने न्यू ईयर वाले दिन यानी सोमवार को, संडे से भी ज्यादा कमाई की. मंगलवार से वर्किंग डेज शुरू होने पर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डटी रही और अब 'सलार' के कलेक्शन ने प्रभास के स्टारडम में एक लेवल और बढ़ा दिया है.

650 करोड़ पार पहुंची 'सलार'
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयन ने सोशल मीडिया पोस्ट में जानकारी देते हुए बताया कि 13वें दिन यानी बुधवार को प्रभास की फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. अब फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 650 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है.

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर प्रभास का दबदबा 
'सलार' अब वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पांचवीं सबसे बड़ी साउथ इंडियन फिल्म बन गई है. RRR, बाहुबली 2, KGF चैप्टर 2 और 2.0 के बाद 'सलार' 5वीं टॉप साउथ फिल्म है. 650 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन करने वाली साउथ फिल्मों में अकेले प्रभास की ही 3 फिल्में हैं- बाहुबली 2, सलार और बाहुबली. उनके बाद रजनीकांत की 2 फिल्में (जेलर, 2.0) और जूनियर एनटीआर-राम चरण की एक फिल्म (RRR) 650 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर चुकी है. 

Advertisement

'सलार' से पहले प्रभास की पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई थीं. ऐसे में प्रशांत नील की फिल्म से उनके करियर को एक नई ऊंचाई मिल रही है. फिल्म अभी भी थिएटर्स में ठीकठाक कमाई कर रही है. और पूरा चांस है कि पोंगल/संक्रांति वाले वीकेंड से पहले 700 करोड़ तक पहुंच जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement