Advertisement

जब शमिता शेट्टी-रुपाली गांगुली के साथ बीच सड़क हुआ हादसा, रह गई दंग

ओड़िया एक्ट्रेस प्रकृति मिश्रा के साथ सरेआम सड़क पर हुई बदसलूकी की चर्चा चारों ओर बनी हुई है. लेकिन आपको बता दें, इससे पहले भी कई एक्ट्रेसेज के साथ ऐसे हादसे हो चुके हैं. टीवी की फेमस एक्ट्रेस रुपाली गांगुली भी बदसलूकी का शिकार हो चुकी हैं.

शमिता शेट्टी, रुपाली गांगुली, भावना मेनन शमिता शेट्टी, रुपाली गांगुली, भावना मेनन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

ओड़िया एक्ट्रेस प्रकृति मिश्रा हाल ही में को-एक्टर बाबूशान की वाइफ द्वारा अभद्रता का शिकार हुईं. जिसके बाद हुई कॉन्ट्रोवर्सी को तूल पकड़ता देख एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सफाई भी दी. लेकिन क्या आपको पता है इससे पहले भी कई एक्ट्रेस हैं जो सरेआम वर्बल अब्यूज का शिकार हो चुकी हैं. आइये आपको बताते हैं... 

रुपाली गांगुली- टीवी की फेमस एक्ट्रेस रुपाली गांगुली भी बदसलूकी का शिकार हो चुकी हैं. एक्ट्रेस उस वक्त अपने बेटे को स्कूल छोड़ने जा रही थीं, जब उनकी कार पीछे खड़ी बाइक से टकराते-टकराते बची. जिसके बाद बाइकसवार ने रुपाली पर चिल्लाना शुरू कर दिया और कार के शीशे भी फोड़ डाले. एक्ट्रेस को इस हादसे में चोट भी आई थी. रुपाली ने इस बात की शिकायत भी दर्ज कराई थी. 

Advertisement

भावना मेनन- साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस भावना मेनन ने अपने साथ हुए इस हादसे का खुलासा पांच साल बाद किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि 2017 में उनका किडनैप कर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया था. एक्ट्रेस उस वक्त इस मामले को उजागर करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई थीं. 

मोनाज मेवावाला- टीवी एक्ट्रेस मोनाज मेवावाला रोड रेज का शिकार हुई थीं. एक ऑटो ड्राइवर ने न केवल इस एक्ट्रेस की गाड़ी पर टक्कर मारी, बल्कि मोनाज के साथ बदसलूकी भी की. मोनाज ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट पर इस पूरी कहानी को शेयर किया था, जिसके बाद ड्राइवर को गिरफ्तार भी कर लिया गया था.

शमिता शेट्टी- जनवरी 2019 में बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी का कुछ तीन बाइक सवार बदमाशों ने पीछा किया था और उन्हें अपशब्द सुनाए थे. एक्ट्रेस ने इस घटना की रिपोर्ट ठाणे पुलिस स्टेशन में भी लिखवाई थी. बदमाशों ने शमिता और उनके ड्राइवर को काफी भला-बुरा कहा था.  

Advertisement


निवेदिता जोशी सराफ- एक्ट्रेस के साथ इसी साल मार्च में ये हादसा हुआ था. जहां एक्ट्रेस को पुलिस स्टेशन में रोड रेज का केस दर्ज कराना पड़ा था. निवेदिता की कार को एक सीडान ने पीछे से टक्कर मारी और कार के पास आकर एक्ट्रेस और उनके ड्राइवर से अभद्र व्यवहार किया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement