Advertisement

Vogue मैग्जीन के लिए 11वीं बार प्रियंका चोपड़ा ने कराया फोटोशूट, ग्लैमरस लुक में आईं नजर

बॉलीवुड की देसी गर्ल से उन्होंने हॉलीवुड की दीवा तक का सफर तय कर लिया है. मगर एक्ट्रेस अपने शानदार सफर की यादों में भी गुम हो जाया करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने Vogue के लिए फोटोशूट कराया है. अपने 11वें फोटोशूट की कुछ तस्वीरें प्रियंका ने शेयर की हैं और बीते दिनों की भी यादें साझा की हैं.

प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST
  • प्रियंका चोपड़ा का लेटेस्ट फोटोशूट
  • वोग के लिए कराया फोटोशूट
  • एक्ट्रेस ने शेयर कीं ग्लैमरस फोटोज

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा फैशन आइकन हैं और दुनियाभर में अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं. मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा ने अपने करियर में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है और आज वे दुनियाभर में काफी पॉपुलर हो चुकी हैं. बॉलीवुड की देसी गर्ल से उन्होंने हॉलीवुड की दीवा तक का सफर तय कर लिया है. मगर एक्ट्रेस अपने शानदार सफर की यादों में भी गुम हो जाया करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने Vogue के लिए फोटोशूट कराया है. अपने 11वें फोटोशूट की कुछ तस्वीरें प्रियंका ने शेयर की हैं और बीते दिनों की भी यादें साझा की हैं.

Advertisement

रेड आउटफिट में प्रियंका ने शेयर की फोटोज

रेड आउटफिट में प्रियंका चोपड़ा ने फोटोज शेयर की हैं. इसके अलावा येलो आउटफिट में भी वे नजर आ रही हैं. तरह-तरह के फैशनेबल आउटफिट्स में प्रियंका ने पिच्चरों की सीरीज शेयर की है. उन्होंने इसी के साथ कैप्शन में लिखा- 15 साल पहले मैंने वोग इंडिया के लिए पहली बार फोटोशूट कराया था. मैं उनकी शुरुआती कवर स्टार्स में से एक रही हूं. इस बार @vogueindia कवर के लिए 11वीं बार मैंने फोटोशूट कराया है. इसी के साथ अब मैं Bvlgari (जूलरी कंपनी) की ब्रैंड एम्बास्डर बन गई हूं. ये कोलाबोरेशन एकदम परफेक्ट लग रहा है. 

 

पैपराजी ने पूछा- हम मामा कब बनेंगे? भारती सिंह बोलीं- बस आप लोग अकेला छोड़िए, कुछ करते हैं 

11 वीं बार वोग के लिए कराया फोटोशूट

Advertisement

ये एक ऐसा रिश्ता रहा है जिसके बनने में बहुत साल लगे हैं और ये सोचकर मेरा मन खुशी से भर जाता है. कुछ नए वर्क्स भी हैं जिनमें मंगलसूत्र भी शामिल है. इनकी तस्वीरें साझा की जाएंगी. इसपर काम पिछले 3 सालों से चल रहा था और अब फलस्वरूप उसके नतीजे भी सामने हैं. ये नए लुक्स काफी खूबसूरत हैं और इन्हें मॉडर्न भारतीय नारियों के लिए डिजाइन किया गया था जो अपने जीवन को पूरी आजादी और अपनी शर्तों के साथ जीती हैं.

 

हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स का हैं हिस्सा

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा अपने हसबेंड निक जोनस संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हैं और इसकी तस्वीरें भी वे सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में बीच से प्रियंका ने निक संग अपनी एक बोल्ड फोटो शेयर की थी. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और इसपर प्रियंका की बहन परिणीति चोपड़ा ने रिएक्ट भी किया था. वर्क फ्रंट की बात करें तो वे द मैट्रिक्स रिस्युरेक्शन्स, टेक्स्ट फॉर यू और जी ले जरा जैसी फिल्मों में नजर आएंगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement