Advertisement

Priyanka Chopra ने शेयर किया 'The Matrix Resurrections' का पोस्टर, फैंस पूछ रहे- कहां हो आप?

प्रियंका चोपड़ा के इंडियन फैंस भी मैट्रिक्स देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और इसका इंतजार कर रहे हैं. लेकिन प्रियंका ने जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें वो नजर नहीं आ रही हैं. प्रियंका को पोस्टर में मिसिंग देखकर फैंस निराश हो रहे हैं और उनसे पूछ रहे हैं कि वो पोस्टर में कहां हैं?

 प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST
  • प्रियंका ने शेयर किया द मैट्रिक्स रिसरेक्शन का पोस्टर
  • पोस्टर में नहीं दिखीं प्रियंका
  • क्रिसमस पर रिलीज होगी द मैट्रिक्स रिसरेक्शन

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, एक दमदार एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं. प्रियंका के पास कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स हैं. एक्ट्रेस ने अब अपनी अपकमिंग सीरीज 'द मैट्रिक्स रिसरेक्शन' का एक नया पोस्टर शेयर किया है. यह मैट्रिक्स फिल्म सीरीज का चौथा चैप्टर है. 

प्रियंका ने शेयर किया 'द मैट्रिक्स रिसरेक्शन' का पोस्टर

पोस्टर शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा- 'द मैट्रिक्स रिसरेक्शन' के इस नए पोस्टर के साथ मैट्रिक्स में वापस कदम रखें. इसे सिनेमाघरों में और HBO मैक्स पर इस क्रिसमस पर देखें. 

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा के पोस्टर में इंटरनेशनल स्टार्स कियानु रीव्स (Keanu Reeves) के साथ कैरी-ऐनी मॉस (Carrie-Anne Moss), जैडा पिंकेट स्मिथ (Jada Pinkett Smith), याह्या अब्दुल-मतीन II (Yahya Abdul-Mateen II) और जोनाथन ग्रॉफ (Jonathan Groff) नजर आ रहे हैं. 

Salman Khan ने बंदरों को खिलाया केला, 'मामू जान' की गोद में खुशी से झूम उठीं लिटिल आयत 

यहां देखें पोस्टर

46 साल की उम्र में जुड़वा बच्चों की मां बनीं Preity Zinta, बताया क्या रखा है नाम

पोस्टर में नहीं दिखीं प्रियंका तो निराश हुए फैंस
प्रियंका चोपड़ा के इंडियन फैंस भी मैट्रिक्स देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और इसका इंतजार कर रहे हैं. लेकिन प्रियंका ने जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें वो नजर नहीं आ रही हैं. प्रियंका को पोस्टर में मिसिंग देखकर फैंस निराश हो रहे हैं और उनसे पूछ रहे हैं कि वो पोस्टर में कहां हैं? वहीं कुछ फैंस मैट्रिक्स के लिए अपनी एक्साइटमेंट भी बता रहे हैं. 

Advertisement

ट्रेलर को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
सितंबर के महीने में फिल्म के मेकर्स ने पहला ट्रेलर रिलीज किया था. फिल्म में प्रियंका की अपीयरेंस से फैंस काफी इंप्रेस हुए थे. ग्लासेस पहने प्रियंका का लुक फिल्म में काफी अलग था, जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट डबल हो गई. द मैट्रिक्स रिसरेक्शन में दमदार एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे. फिल्म को लेकर दुनियाभर में जबरदस्त क्रेज है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement