Advertisement

Bhagwant Mann Wedding: लाल जोड़े में भगवंत मान की दुल्हन, बहुत खास है गुरप्रीत का मांग टीका

Bhagwant Mann-Gurpreet Kaur wedding Look: दूल्हे के लिबास में पंजाब के सीएम भगवंत मान काफी जंच रहे हैं. भगवंत मान की दुल्हनिया डॉक्टर गुरप्रीत कौर के ब्राइडल लुक का भी जवाब नहीं है. लाल जोड़े में दुल्हन बनीं गुरप्रीत कौर बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

भगवंत मान और गुरप्रीत कौर भगवंत मान और गुरप्रीत कौर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST
  • भगवंत मान की शादी की तस्वीरें आईं सामने
  • दूल्हा बनकर जंच रहे भगवंत मान

Bhagwant Mann-Gurpreet Kaur wedding Look: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर इस समय जश्न का माहौल है. भगवंत मान आज 7 जुलाई के दिन दूसरी बार शादी रचाकर अपनी नई जिंदगी का आगाज कर रहे हैं. भगवंत मान की शादी डॉक्टर गुरप्रीत कौर से हो रही है. उनकी शादी की पहली तस्वीरें भी सामने आ गई हैं. 

दूल्हे के लिबास में पंजाब के सीएम भगवंत मान काफी जंच रहे हैं. उन्होंने अपने वेडिंग डे पर सिल्क का गोल्डन कलर का कुर्ता पायजामा पहना. इसके साथ उन्होंने नेहरू जैकेट को टीम अप किया. भगवंत मान ने अपनी पगड़ी को भी अपनी वेडिंग ड्रेस से मैचअप करके पहना है. उन्होंने येलो कलर की पगड़ी को मोतियों और स्टोन से बने ब्रोच से सजाया.

Advertisement

 

फोटोज में भगवंत मान पंजाबी ट्रेडिशन के अनुसार हाथ में बड़ी सी तलवार लिए हुए भी दिखाई दे रहे हैं. भगवंत मान का वेडिंग लुक सिंपल होने के साथ क्लासी भी है. 

Bhagwant Mann Marriage: भगवंत मान की दुल्हन बनने से पहले गुरप्रीत कौर ने शेयर की फोटो, लिखा- दिन शगना दा चढया 

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत लगीं गुरप्रीत कौर

भगवंत मान की दुल्हन डॉक्टर गुरप्रीत कौर के ब्राइडल लुक का भी जवाब नहीं है. लाल जोड़े में दुल्हन बनीं डॉक्टर गुरप्रीत कौर बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपने वेडिंग डे पर रेड कलर का हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला लहंगा-चोली पहना. डॉक्टर गुरप्रीत कौर ने अपने ब्राइडल लुक को गोल्डन कलर की जूलरी के साथ कंप्लीट किया है. गले में हैवी नेकलेस, चूड़ियां, नाक में नथनी पहने वे काफी प्यारी लग रही हैं.

Advertisement

गुरप्रीत का मांग टीका है खास

गुरप्रीत ने अपने ब्राइडल लुक को गोल्डन मांग टीका लगाकर कंप्लीट किया. डॉक्टर गुरप्रीत कौर ने जो मांग टीका पहना है, उसे पीपल पत्ती (Pipal Patti) कहते हैं. पंजाबी कल्चर में इसे वेडिंग लुक का अहम हिस्सा माना जाता है. 

कैसे बारिश में शूट होता है रोमांटिक गाना? देखकर गायब हो जाएगा सारा रोमांस 

तस्वीरों में भगवंत मान और उनकी हमसफर गुरप्रीत कौर गुरुद्वारे में नजर आ रहे हैं. दोनों के चेहरे मुस्कान और ग्लो से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जिंदगी की इस नई शुरुआत से वो कितने हैप्पी और एक्साइटेड हैं. 

भगवंत मान और गुरप्रीत कौर की शादी इस समय चर्चा में बनी हुई है. दोनों की तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं. दोनों के वेडिंग लुक ने हर किसी को इंप्रेस कर दिया है. देशभर के लोग पंजाब के सीएम और उनकी दुल्हनिया को बधाइयां दे रहे हैं. हम भी इस खास मौके पर उन्हें ढेर सारा प्यार और गुड विशेज देते हैं. 

खुश रहें ...मुस्कुराते रहें!

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement