Advertisement

सिद्धू मूसेवाला के बाद एक और पंजाबी सिंगर पर हुआ जानलेवा हमला, FIR दर्ज, हनी सिंह बोले- आरोपी को छोड़ूंगा नहीं

हनी सिंह ने पंजाबी सिंगर अल्फाज की फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस फोटो में अल्फाज को अस्पताल के बेड पर देखा जा सकता है. उनके सिर पर गहरी चोट लगी है. उनका एक हाथ भी तकिया पर रखा हुआ है. देखकर साफ है कि अल्फाज की हालत काफी खराब है.

सिंगर अल्फाज, हनी सिंह सिंगर अल्फाज, हनी सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:09 AM IST

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या ने पूरी पंजाबी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था. उनके जाने से म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई थी. अभी सिद्धू की मौत के जख्म भरे भी नहीं है और एक पंजाबी सिंगर पर जानलेवा हमला हुआ है. ये घटना कल शनिवार शाम की है. अल्फाज को फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली में आज लाया गया है. रैपर हनी सिंह ने सिंगर अल्फाज की फोटो को शेयर कर यह दुखभरी खबर दी है.

Advertisement

अल्फाज पर हुआ अटैक

हनी सिंह ने अल्फाज की फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस फोटो में अल्फाज को जख्मी हालत में अस्पताल के बेड पर देखा जा सकता है. उनके सिर पर गहरी चोट लगी है. उनका एक हाथ भी तकिया पर रखा हुआ है. देखकर साफ है कि अल्फाज की हालत काफी खराब है. हनी ने कैप्शन में लिखा, 'बीती रात मेरे भाई अल्फाज पर किसी ने हमला किया. जिसने भी ये प्लान किया था मैं उसे छोड़ूंगा नहीं. आप प्लीज उसके लिए दुआ करें.'

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला शनिवार रात का है. अल्फाज और उसके साथी देर रात खाना खाने के लिए मोहाली के लैंडरन रोड पर स्थित एक ढाबे पर पहुंचे थे. खाना खाने के बाद ढाबे के मालिक और एक कस्टमर के बीच में पैसों को लेकर लड़ाई चल रही थी.

Advertisement

इसके बाद वह कस्टमर वहां से गाड़ी भगाने लगा तो पंजाबी सिंगर अल्फाज उसकी गाड़ी के सामने आ गए. गुस्से में कस्टमर और उसके साथियों की तरफ से पंजाबी सिंगर अल्फाज पर हमला कर दिया गया. फिर अल्फाज को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. शख्स का नाम विशाल बताया जा रहा है. मोहाली पुलिस स्टेशन में उसके और उसके साथियों के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी गई है.

पुलिस में शख्स के खिलाफ FIR दर्ज 

सिंगर अल्फाज की टीम की तरफ से आधिरकारिक बयान भी जारी कर दिया गया है. इसमें कहा गया है, 'मोहाली पुलिस ने रायपुर रानी के रहनेवाले विक्की के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. विक्की पर अमनजोत सिंह पंवार उर्फ अल्फाज को टेम्पो से टक्कर मारने का आरोप है. सिंगर, ढाबे के मालिक और आरोपी के बीच पैसों को लेकर लड़ाई हुई थी. पुलिस ने विक्की के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337, 338 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. सोहाना पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है.'

पुलिस ने भी जारी किया बयान

पंजाब के मोहाली की पुलिस ने इस मामले को लेकर बयान जारी किया है. मोहाली पुलिस के मुताबिक गायक अल्फाज अपने साथी के साथ ढाबे से जा रहा था कि तभी एक चार पहिया छोटे वाहन में सवार दो से तीन लोगों ने उसपर गाड़ी चढ़ा दी. गाड़ी के धक्के से गायक अल्फाज जब गिर गए तब उनके पैर के ऊपर से गाड़ी निकाली.

Advertisement

मोहाली पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से थोड़ा आगे जाकर वाहन में सवार लोग खेतों की ओर भाग निकले. पुलिस ने ये भी कहा कि गायक अल्फाज के दोस्त ने एक हमलावर विक्की की पहचान कर ली है जो पंचकूला का निवासी बताया जा रहा है. मोहाली पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में लग रहा है कि वाहन सवार लोगों ने जानबूझकर अल्फाज पर गाड़ी चढ़ाई थी.

अल्फाज को टेम्पो से मारी टक्कर

सूत्रों के मुताबिक, शनिवार रात मोहाली के पल ढाबा से अल्फाज अपने तीन दोस्तों गुरप्रीत, तेजी और कुलजीत के साथ बाहर आ रहे थे. यहां उन्होंने विक्की और ढाबे के मालिक को पैसों के लिए लड़ते हुए देखा. विक्की ने अल्फाज से दरख्वास्त की कि वह ढाबे वाले से बात  करे. लेकिन जब ढाबे का मालिक पैसे देने के लिए नहीं माना तो विक्की ने उसका टेम्पो लेकर भागने की कोशिश की. इस दौरान अल्फाज बीच में आ गए और विक्की ने उन्हें टेम्पो से टक्कर मारकर गंभीर रूप से गायल कर दिया. 

अल्फाज को लेकर हनी सिंह का पोस्ट देखने के बाद पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के कई आर्टिस्ट्स ने अल्फाज के जल्द ठीक होने की दुआ मांगी है. वहीं फैंस को इस खबर से झटका लगा है. अल्फाज पर हमला करने वालों के बारे में अभी पता नहीं चला पाया है. बता दें कि अल्फाज फेमस पंजाबी सिंगर हैं. इसके अलावा वह एक्टर, मॉडल, राइटर भी हैं.

Advertisement

कौन हैं सिंगर अल्फाज

उनका असली नाम अमनजोत सिंह पंवार है. अल्फाज का जन्म चंडीगढ़ में हुआ था. उन्होंने पंजाबी गाने हाय मेरा दिल से 2011 में अपना सिंगिंग डेब्यू किया था. इसके अलावा बॉलीवुड में उन्होंने बर्थडे बैश गाना गाया था. फिल्मों में अल्फाज को साल 2013 में देखा गया था. उनकी पहली फिल्म जट्ट एयरवेज थी. 

बताया जाता है कि 14 साल की उम्र में अल्फाज ने गाने लिखने शुरू कर दिए थे. उनका पहला लिखा गाना उनकी क्रश से प्रेरित होकर लिखा गया था. 12 क्लास में पहुंचने पर उन्होंने कॉल सेंटर में नौकरी करनी शुरू कर दी थी. साथ ही वह स्कूल और कॉलेज में भागड़ा क्लास दिया करते थे. उस समय उनकी सैलरी 25 हजार रुपये थी. अल्फाज को बचपन में लिरिकल मास्टर के नाम से भी जाना जाता था. कहा जाता है कि वह अपनी जिंदगी से प्रेरित होकर गाने लिखते हैं.

सिद्धू मूसेवाला की बात करें तो वह फेमस पंजाबी सिंगर और रैपर थे. 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम आया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement