Advertisement

Alfaaz Health Update: पंजाबी सिंगर अल्फाज पर जानलेवा हमले से परेशान फैंस, मांगी सलामती की दुआ, Honey Singh ने बताया अब कैसी है तबीयत

सिंगर अल्फाज पर हुए हमले की खबर रैपर हनी सिंह ने ही दी थी. इस खबर ने अल्फाज के फैंस के दिल तोड़ दिए थे. हर कोई सिंगर की हेल्थ को लेकर परेशान है और उनकी तबीयत के बारे में जानना चाहता है. ऐसे में अब हनी सिंह ने एक पोस्ट शेयर करके अल्फाज का हेल्थ अपडेट दिया है.

सिंगर अल्फाज सिंगर अल्फाज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST

Alfaaz Health Update: सिद्धू मूसेवाला के बाद अब फेमस पंजाबी सिंगर अल्फाज पर जानलेवा हमला हुआ है. अल्फाज पर हुए हमले से हर कोई हैरान और परेशान है. अल्फाज इस समय मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में एडमिट हैं. हमले के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर्स उन्हें मॉनिटर कर रहे हैं. अब हनी सिंह ने अल्फाज का हेल्थ अपडेट दिया है. 

कैसी है अल्फाज की तबीयत?

Advertisement

सिंगर अल्फाज पर हुए हमले की खबर रैपर हनी सिंह ने ही दी थी. उन्होंने अल्फाज की फोटो शेयर करके बताया था कि उनपर जानलेवा हमला किया गया है. इस खबर ने अल्फाज के तमाम फैंस के दिल तोड़ दिए थे. हर कोई सिंगर की हेल्थ को लेकर परेशान है और उनकी तबीयत के बारे में जानना चाहता है. ऐसे में अब हनी सिंह ने एक पोस्ट शेयर करके अल्फाज का हेल्थ अपडेट दिया है और साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए मोहाली पुलिस का शुक्रिया अदा भी किया है. 

हनी सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा- मोहाली पुलिस का शुक्रिया, जिन्होंने अल्फाज को टेंपो से मारने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया. अल्फाज अब खतरे से बाहर हैं. हनी सिंह की इस पोस्ट के बाद सिंगर के तमाम चाहने वालों ने राहत की सांस ली है. हर कोई अल्फाज के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहा है. 

Advertisement

 

अल्फाज पर क्यों किया गया हमला?
सूत्रों के मुताबिक, शनिवार रात मोहाली के पल ढाबा से अल्फाज अपने तीन दोस्तों गुरप्रीत, तेजी और कुलजीत के साथ बाहर आ रहे थे. यहां उन्होंने एक कस्टमर और ढाबे के मालिक को पैसों के लिए लड़ते हुए देखा. कस्टमर ने अल्फाज से दरख्वास्त की कि वह ढाबे वाले से बात करें. लेकिन जब ढाबे का मालिक पैसे देने के लिए नहीं माना तो कस्टमर ने उसका टेंपो लेकर भागने की कोशिश की. इस दौरान अल्फाज बीच में आ गए और कस्टमर ने उन्हें टेंपो से टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.  

हमले के बाद अल्फाज को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. शख्स का नाम विशाल बताया जा रहा है. मोहाली पुलिस स्टेशन में उसके और उसके साथियों के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी गई है.

कौन हैं अल्फाज?
वैसे तो अल्फाज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वे म्यूजिक वर्ल्ड का एक बड़ा नाम हैं. वे एक फेमस पंजाबी सिंगर हैं. इसके अलावा वह एक्टर, मॉडल, राइटर भी हैं. उनका असली नाम अमनजोत सिंह पंवार है. अल्फाज का जन्म चंडीगढ़ में हुआ था. उन्होंने पंजाबी गाने हाय मेरा दिल से 2011 में अपना सिंगिंग डेब्यू किया था. उनका डेब्यू गाना काफी हिट रहा था. फिल्मों में अल्फाज को साल 2013 में देखा गया था. उनकी पहली फिल्म जट्ट एयरवेज थी. 

Advertisement

अल्फाज ने 14 साल की उम्र से ही गाने लिखने शुरू कर दिए थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 12 वर्ष की उम्र से ही एक कॉल सेंटर में काम करना शुरू कर दिया. फिर अपनी गर्लफ्रेंड से प्रभावित होकर एक गीत लिखा, अल्फाज एक बेहतरीन भांगड़ा डांसर भी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement