Advertisement

जेल से छूटने के बाद बोले दलेर मेंहदी, खुद को बेकसूर साबित करने में 18 साल लग गए...

पिछले कुछ सालों में दलेर मेंहदी अपने गानों से ज्यादा विवादों को लेकर चर्चा में रहे थे. अब दलेर तमाम आरोपों से बाहर आ चुके हैं. अपने बुरे दौर पर दलेर हमसे दिल खोलकर बातचीत करते हैं.

दलेर मेंहदी दलेर मेंहदी
नेहा वर्मा
  • ,
  • 10 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST

दलेर मेंहदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कंट्रोवर्सियल सिंगर में से एक रहे हैं. विवादों की वजह से दलेर आए दिन सुर्खियों में रहे हैं. कभी उनपर कबूतरबाजी तो कभी गैर कानूनी तरीके से फार्म हाउस बनाने का आरोप लग चुका है. कुछ समय पहले ही जेल से छूटे दलेर ने अब अपने ऊपर लगे आरोपों पर खुलकर बातचीत की है. 

अप्स ऐंड डाउन पर दलेर कहते हैं, मैं आज अगर उन सब चीजों से ऊबर पाया हूं, तो उसकी वजह मेरा परिवार ही है. मैं परिवार के लिए दोबारा गिर कर खड़ा हुआ हूं. जब मेरा पहला गाना बोलो तारा रा रा हिट हुआ था, तो उस वक्त मेरी मां ने न एक बात कही थी कि यह सब रब ने किया है. रब की मर्जी है कि तुम अब लोगों के बीच पॉप्युलर हो रहे हो. ठीक वैसे ही जब मैंने अपने करियर का डाउन फॉल देखा और इतने इल्जाम लगे, तब भी मन से यही आवाज आई कि रब ने किया है. 

Advertisement

दलेर आगे कहते हैं, जब ऊंचाई वो दिखा रहा है, तो नीचे भी वो ही गिराएगा. हां, आपने अगर कुछ नहीं किया है, तो आप इन सब चीजों से निकल ही जाते हो. हालांकि मुझे उस केस से निकलने में 18 साल लग गए. अब तो बाहर आ गया हूं और अपनी जिंदगी दोबारा शुरू कर रहा हूं.

इस बुरे दौर पर इंडस्ट्री के मिले साथ पर दलेर कहते हैं, मैं खुशनसीब हूं कि मुझे कई इंडस्ट्री वालों का साथ मिला है. हालांकि उन्होंने कभी सामने आकर बात नहीं की है. यह जायज भी है कि क्योंकि अगर वो खुलकर सपोर्ट करेंगे, तो बात का बतंगड़ बनना है. हालांकि जिन लोगों ने भी मुझपर तुच्छे आरोप लगाए, मुझ पर करोड़ों रूपये लेने वाला कहा आज उनके मुंह बंद हैं. कोर्ट की तरफ से उन्हें फटकार लगी है कि किसी बेकसूर को 18 साल तक कैसे टॉर्चर कर सकते हो. खैर, ये सब गई बातें हो चुकी हैं. अब मैं नए स्टार्ट के लिए पूरी तरह से तैयार हूं और फैंस को इस साल मेरे कई सारे पेंडिंग रिलीज का सौगात मिलने वाला है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement