Advertisement

सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद पंजाबी गीतकार जानी को मिली धमकी, CM भगवंत मान से मांगी सुरक्षा

जानी पंजाब के नामी गीतकार में से एक माने जाते हैं. उन्हें हार्डी संधू के साथ किए 'बिजली-बिजली' और 'तितली' जैसे गानों से काफी लोकप्रियता हासिल हुई है. आपको बता दें कि पिछले महीने जुलाई में जानी की कार का एक्सीडेंट हुआ था, उनकी फॉर्च्यूनर कार दूसरी कार से टकरा गई थी.

जानी जानी
सत्येंद्र प्रसाद श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद कई पंजाबी स‍िंगर्स आर्ट‍िस्ट की सुरक्षा को लेकर मांग कर रहे हैं. मीका सिंह ने भी इस बारे में बीते दिनों बयान दिया था, उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई थी. अब   पंजाब के फेमस गीतकार और सिंगर की जान को खतरा बताया जा रहा है.  सिंगर ने पंजाब के डीजीपी और मुख्यमंत्री भगवंत मान को चिट्ठी लिखकर सुरक्षा की मांग की है. जानी ने गैंगस्टरों से अपनी जान को खतरा बताया है. 

Advertisement

जानी की जान को खतरा
स‍िंगर जानी ने पंजाब पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. जानी ने बताया कि उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. इसी वजह से सिंगर ने अपने परिवार को भी विदेश में शिफ्ट कर दिया है. जानी के अनुसार उनके मैनेजर की भी जान को खतरा है. ऐसे में उन्होंने पंजाब सीएम भगवंत मान को चिट्ठी लिखकर सारे मामले की जानकारी दी और सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. अपनी इस चिट्ठी में जानी ने लिखा कि कि वह बीते कई सालों से पंजाबी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए काम कर रहे हैं.

जानी पंजाब के नामी गीतकार में से एक माने जाते हैं. उन्हें हार्डी संधू के साथ किए "बिजली" और "तितली" जैसे गानों से काफी लोकप्रियता हासिल हुई है. आपको बता दें कि पिछले महीने जुलाई में जानी की कार का एक्सीडेंट हुआ था, उनकी फॉर्च्यूनर कार दूसरी कार से टकरा गई थी. जिसके बाद इस जान के खतरे की बात सामने आना काफी हैरत में डालता है. 

Advertisement

पिछले कुछ दिनों से कई सेलेब्स को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. सिद्धू मूसवाला की हत्या के बाद सलमान खान को भी कत्ल की धमकी मिल चुकी है. जिसके बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement