Advertisement

मशहूर पंजाबी सॉन्ग Laung Laachi का भोजपुरी वर्जन रिलीज, Akshara Singh के ठुमकों ने जीता फैन्स का दिल

Laung Laachi bhojpuri version: मशहूर पंजाबी सॉन्ग 'लॉन्ग लाची' (Laung Laachi) का भोजपुरी वर्जन आ चुका है. इसमें कोई और नहीं, बल्कि अक्षरा सिंह फीचर हुई हैं. जिस तरह इस गाने में पंजाबी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में धूम मचाई थी, उसी तरह यह भोजपुरी की दुनिया में धमाका करने वाला है.

अक्षरा सिंह अक्षरा सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST
  • 'लॉन्ग लाची' का रिलीज हुआ भोजपुरी वर्जन
  • अक्षरा सिंह हुईं फीचर
  • पंजाबी गाने ने भी मचाया था धमाल

Laung Laachi Bhojpuri Version Akshara Singh: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की पॉपुलैरिटी देखने योग्य है. इनके चाहने वाले देश-दुनिया के हर कोने में मिल जाएंगे. सोशल मीडिया पर भी इन्हें फैन्स एक्टिव देखने पसंद करते हैं. और अपने चाहने वालों को भी अक्षरा सिंह कभी निराश नहीं करती हैं. कुछ न कुछ समय रहते उनके लिए छोटे या बड़े पर्दे पर लेकर आती है. इस बार यह खुद का ग्लैमरस और जबरदस्त सॉन्ग लेकर आई हैं. 

Advertisement

'लॉन्ग लाची' का भोजपुरी वर्जन रिलीज
पंजाबी मशहूर सॉन्ग 'लॉन्ग लाची' (Laung Laachi) का भोजपुरी वर्जन आ चुका है. इसमें कोई और नहीं, बल्कि अक्षरा सिंह फीचर हुई हैं. जिस तरह इस गाने में पंजाबी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में धूम मचाई थी, उसी तरह यह भोजपुरी की दुनिया में धमाका करने वाला है. सॉन्ग में अक्षरा सिंह की अदाएं और ग्लैमरस अंदाज देखने वाला है. फैन्स का इस बार अक्षरा सिंह ने दिल जीत लिया है. दोस्तों की टोली, मेकअप, ग्लैमरस आउटफिट, जबरदस्त डांस मूव्स, इस गाने में सबकुछ नजर आ रहा है. 

बात करें 'लॉन्ग लाची' के पंजाबी वर्जन की तो इस गाने को यूट्यूब पर 139 करोड़ बार देखा जा चुका है. गाने में एमी विर्क और नीरू बाजवा फीचर हुए थे. पंजाब के खेत और मिट्टी की खुशबू इस गाने में बखूबी देखी गई थी. वहीं, इस गाने के भोजपुरी वर्जन की बात करें तो इसमें इंडस्ट्री की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को फीचर किया गया है. गाने को अक्षरा सिंह ने ही गाया है. म्यूजिक विनय विनायक ने दिया है और लिरिक्ट अजीत मंडल ने लिखे हैं. 

Advertisement

Akshra Singh के गाने 'सैयां के बुलेट' की धूम, सॉन्ग को मिले इतने मिलियन व्यूज

'लॉन्ग लाची' का यह भोजपुरी वर्जन चंद घंटों पहले ही रिलीज हुआ है और इसका खुमार फैन्स पर इस तरह चढ़ा है कि इसे तीन लाख से भी ज्यादा व्यूज अबतक मिल चुके हैं. टी-सीरीज द्वारा इसे लॉन्च किया गया है. सॉन्ग में अक्षरा सिंह का जज्बा और अदाएं देखने लायक नजर आ रही हैं. फैन्स इनके और भी दीवाने हो गए हैं. लाखों दिलों पर राज करने वाली अक्षरा सिंह करियर की नई ऊंचाइयों को छूने में काफी बिजी हैं. एक के बाद एक नए प्रोजेक्ट्स का वह हिस्सा बन रही हैं और हमेशा की तरह फैन्स को इंप्रेस कर रही हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement