Advertisement

Pushpa Box Office Day 1: अल्लू अर्जुन की फिल्म को मिली जबरदस्त ओपनिंग, पहले ही दिन कमाए 50 करोड़

अल्लू अर्जुन की फिल्म के चर्चे इस समय हर तरफ देखने को मिल रहे हैं. वैसे तो सभी की निगाह फिल्म RRR पर टिकी थीं मगर उससे पहले ही पुष्पा फिल्म ने अपनी रिलीज से सभी को चौंका दिया है.

अल्लु अर्जुन, रश्मिका मदान अल्लु अर्जुन, रश्मिका मदान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST
  • अल्लू अर्जुन की फिल्म का कमाल
  • पहले दिन का कलेक्शन हुआ शानदार

कोरोना काल अभी खत्म नहीं हुआ है लेकिन सिनेमाहॉल खुल गए हैं. एक के बाद एक बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. बॉलीवुड के लिए मगर बॉक्स ऑफिस पर चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं. इसकी दो बड़ी वजह हैं. पहली तो ये है कि कोरोना प्रोटोकॉल्स के तहत कई जगहों पर थियेटर्स में हाफ कैपिसिटी के साथ ऑडियंस बैठाई जा रही है और दूसरा ये है कि इस बार बॉलीवुड के साथ ही साउथ और हॉलीवुड की फिल्में भी रिलीज हो रही हैं. अब साउथ सुपरस्टार अल्लु अर्जुन की हालिया रिलीज फिल्म पुष्पा: द राइज को ही ले लीजिए. फिल्म ने ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई की है.

Advertisement

अल्लू अर्जुन की फिल्म के चर्चे इस समय हर तरफ देखने को मिल रहे हैं. वैसे तो सभी की निगाह फिल्म RRR पर टिकी थीं मगर उससे पहले ही पुष्पा फिल्म ने अपनी रिलीज से सभी को चौंका दिया है. फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. इसका ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ही आपको बता देगा कि फिल्म कितनी पॉवरफुल है और बॉक्स ऑफिस पर कोहराम लेकर आई है.

 

 

फिल्म कर रही जबरदस्त कमाई

फिल्म 17 दिसंबर को रिलीज की गई है और पहले दिन ही फिल्म की कुल कमाई दुनियाभर में 50 करोड़ से ज्यादा की हो गई है. पुष्पा के पहले पार्ट को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने तमिलनाडु में ही पहले दिन 4.06 करोड़ की कमाई कर ली है. रणवीर सिंह की 83 के चलते इसे जरा पहले रिलीज कर दिया गया. रिपोर्ट्स की मानें तो तेलांगना में फिल्म ने 11 करोड़ से ज्यादा की कमाई ओपनिंग डे पर की. इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ.

Advertisement

 

क्यों पति की बदतमीजी बर्दाश्त करती हैं Rakhi Sawant? Salman Khan को बताई वजह

रश्मिका-अल्लु की जोड़ी

पुष्पा द राइज का निर्देशन सुकुमार ने किया है. फिल्म का पहला पार्ट रिलीज कर दिया गया है वहीं दूसरे पार्ट की बात करें तो इसे साल 2022 में रिलीज करने की तैयारी है. फिल्म रेड सैंडलवुड स्मगलर्स के जीवन पर आधारित है. इसमें अल्लू अर्जुन के अपोजिट फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना मुख्य रोल में नजर आए हैं. फिल्म का म्यूजिक देवी श्री प्रसाद ने दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement