Advertisement

Spiderman पर चढ़ा Pushpa का क्रेज, 'सामी-सामी' गाने पर किया डांस, वायरल हो रहा Video

ट्रेंड को फॉलो करते हुए स्पाइडरमैन ने भी पुष्पा पर थिरकना शुरू कर दिया. पुष्पा का गाना सामी सामी जबरदस्त हिट हुआ है. उसका हुक स्टेप तो माशाअल्लाह. डांस लवर्स के बीच इस हुक स्टेप ने सनसनी मचा रखी है. स्पाइडरमैन को भी ये गाना और इसपर डांस करना भाया है.

अल्लू अर्जुन अल्लू अर्जुन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST
  • पुष्पा के गाने पर स्पाइडरमैन ने किया डांस
  • बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा का धमाल

किसी इंडियन गाने पर कभी स्पाइडरमैन को डांस करते देखा है? नहीं ना... तो हमारी ये खबर आपके लिए ही है. इन दिनों नॉर्थ-ईस्ट-साउथ-वेस्ट, एक ही फिल्म का जलवा है. वो है पुष्पा. पुष्पा का एक्शन, पुष्पा के गाने, पुष्पा की लव स्टोरी, पुष्पा का स्वैग.. अब पुष्पा की इतनी धूम है तो भला स्पाइडरमैन भी कहां पीछे रहने वाला है.

Advertisement

पुष्पा के गाने पर डांस करता स्पाइडरमैन, आपने देखा वीडियो?

ट्रेंड को फॉलो करते हुए स्पाइडरमैन ने भी पुष्पा पर थिरकना शुरू कर दिया. पुष्पा का गाना सामी सामी जबरदस्त हिट हुआ है. उसका हुक स्टेप तो माशाअल्लाह. डांस लवर्स के बीच इस हुक स्टेप ने सनसनी मचा रखी है. स्पाइडरमैन को भी ये गाना और इसपर डांस करना भाया है. पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन के भाई अल्लू शिरीष ने 'सामी सामी' पर थिरकते उस स्पाइडरमैन को सभी के सामने ला दिया है. 

'Umar Riaz शो में कंटेस्टेंट बनकर गए थे, डॉक्टर नहीं', Geeta Kapur पर भड़के राजीव, हिमांशी ने भी दिया करारा जवाब
 

अल्लू अर्जुन के भाई ने शेयर किया वीडियो

अल्लू शिरीष ने ट्ववीट कर वीडियो शेयर किया है जिसमें स्पाइडरमैन को रारा सामी गाने पर डांस करते देखा जा सकता है. गाने का ट्रेंडिंग हुकस्टेप भी स्पाइडरमैन ने फॉलो कर इस पर चार चांद लगा दिए हैं. अपनी पोस्ट में अल्लू शिरीष ने लिखा- स्पाइडरमैन अपनी कामयाबी का जश्न पुष्पा के गाने रारा सामी पर डांस कर मना रहा है. अल्लू अर्जुन और स्पाइडी का फैन होने के नाते... वाह. ये इंडियन है बॉस. स्पाइडरमैन बहुत बढ़िया. 

Advertisement

Dia Mirza shares near death experience: प्रेग्नेंसी फेज में मौत के करीब से गुजरीं दीया मिर्जा, बच्चे की जा सकती थी जान
 

पुष्पा का लोगों में ऐसा क्रेज देखना वाकई में मजेदार है. सिनेमाघरों में रिकॉर्डतोड़ कमाई के बाद पुष्पा ओटीटी पर गदर मचा रही है. पुष्पा बाकी भाषाओं में अमेजन प्राइम पर आ चुकी है. लेकिन हिंदी की ऑडियंस 14 जनवरी को इसे ओटीटी पर देख सकेगी. अल्लू अर्जुन की इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने रिलीज के चौथे हफ्ते में 81.58 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. बात यही खत्म नहीं हुई है. पुष्पा की नॉनस्टॉप कमाई का ये सिलसिला अभी भी जारी है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement